मुंबई:राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज आईपीएल 2022 का 58वां मैच नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम पर खेला जा रहा है. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने राजस्थान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए. वहीं, दिल्ली को जीत के लिए 161 रन बनाने होंगे.
आर अश्विन (50) और देवदत्त पडिक्कल (48) की अच्छी बल्लेबाजी की वजह से राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को 161 रनों का लक्ष्य दिया. राजस्थान ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 160 रन बनाए. दिल्ली की ओर से मिशेल मार्श, चेतन सकारिया और एनरिक नॉर्टजे ने दो-दो विकेट चटकाए. इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत धीमी रही, क्योंकि उन्होंने एक विकेट खोकर 43 रन बनाए.
इस दौरान, फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (7) सकारिया की गेंद पर कैच आउट हो गए. इसके बाद, तीसरे नंबर पर भेजे गए आर अश्विन ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. वहीं, दूसरे छोर पर यशस्वी जायसवाल सभंलकर खेलते नजर आए. लेकिन राजस्थान को 54 रनों पर दूसरा झटका जायसवाल (19) के रूप में लगा, जब वह मार्श की गेंद पर हिट करते हुए ललित यादव को कैच थमा बैठे.