कोलकाता:आईपीएल में डेब्यू कर रही गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 का सरप्राइज पैकेज बनकर तालिका में शीर्ष पर है और प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने वाली प्रतियोगिता में पहली टीम बन गई है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम के पास अब अपने डेब्यू आईपीएल सीजन को और भी यादगार बनाने का मौका है, जब उनका सामना कोलकाता के ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स से होगा.
मंगलवार को क्वॉलीफायर 1 जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए एक और मौका मिलेगा. जब उसका सामना अहमदाबाद में क्वॉलीफायर 2 में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच मैच के विजेता से होगा. आईपीएल 2022 में गुजरात के लिए मोहम्मद शमी, लॉकी फग्र्यूसन और राशिद खान ने शानदार प्रदर्शन किया है. गेंदबाजी आक्रमण ने पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होंने इस दौरान कुल 25 विकेट चटकाए हैं, जो टूर्नामेंट में किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक लिए जाने वाले विकेट हैं, जिसमें शमी ने 11 विकेट झटके हैं.
यह भी पढ़ें:महिला टी20 चैलेंज : सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 49 रन से हराया
बल्लेबाजी के मामले में, गुजरात के पास डेविड मिलर और राहुल तेवतिया के अलावा राशीद खान भी हैं, जो अच्छे फिनिशर के रुप में काम कर रहे हैं. पांड्या को तीन या चार पर बल्लेबाजी करने के फैसले ने भी उनके पक्ष में अच्छा काम किया है. क्योंकि ऑलराउंडर ने लीग चरण में चार विकेट लेने के अलावा 41.30 की औसत और 131.52 की स्ट्राइक-रेट से 413 रन बनाए हैं.
हालांकि, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने खासा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन पावर-प्ले में रिद्धिमान साहा बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं. टाइटंस शीर्ष क्रम में विकेट गंवाने और लीग चरण में तीन बार लक्ष्य निर्धारित करने की कोशिश करते हुए हारने वाले पक्ष पर समाप्त होने से चिंतित होंगे. टीम को साहा और शमी से काफी उम्मीदें हैं. लीग में इन दोनों टीमों के बीच हुए अकेले मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को 37 रन से हरा दिया था, लेकिन संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम के पास रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के रूप में एक बेहद अनुभवी स्पिन गेंदबाजी आक्रमण है, जो गुजरात के बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से मजे चखा सकता है.