मुंबई:पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 64वां मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने पंजाब के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उतरे दिल्ली कैपिटल्स ने निराशाजनक आगाज किया. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर गोल्ड डक का शिकार हो गए. कप्तान मयंक अग्रवाल ने लियाम लिविंगस्टोन को पहला ओवर देने का दांव चला, जो सफल रहा. लिविंगस्टोन ने पारी की पहली ही गेंद पर वॉर्नर को अपना शिकार बनाया. वहीं, दिल्ली को दूसरा झटका ओपनर सरफराज खान के तौर पर लगा. केएस भरत की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए सरफराज ने 16 गेंदों में 32 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए मिचेल मार्श के साथ 51 रन की साझेदार की.
डीसी का तीसरा विकेट ललित यादव के रूप में गिरा. सरफराज के जाने के बाद आए ललित ने धीमी गति से बल्लेबाजी की. उन्होंने 21 गेंदों में एक चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन की पारी खेली. उन्हें अर्शदीप ने 11वें ओवर की अंतिम गेंद पर अपने जाल में फंसाया. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए मार्श के संग 47 रन की पार्टनरशिप की. वह 98 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे.