मुंबई:शिखर धवन (नाबाद 88) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 38वें मुकाबले में पंजाब किंग्स इलेवन (पीबीकेएस) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 188 रनों का लक्ष्य दिया. पंजाब ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 187 रन बनाए. टीम की ओर से धवन और भानुका राजापक्षे के बीच 110 रनों की साझेदारी हुई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी रही. टीम की सलामी जोड़ी शिखर धवन और कप्तान मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की.
पहले पॉवर प्ले के आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर गेंदबाज महेश ने पंजाब को पहला झटका मयंक अग्रवाल के रूप में दिया. अग्रवाल 21 गेंदों में 18 रन बनाकर शिवम दुबे को कैच थमा बैठे. वहीं, पंजाब ने पॉवर प्ले में एक विकेट खोकर 37 रन बनाए. उनके बाद भानुका राजापक्षे क्रीज पर आए. दूसरे विकेट के लिए राजापक्षे और शिखर धवन के बीच 110 रन की साझेदारी हुई, जो कि टीम में सबसे बड़ी साझेदारी थी. इस दौरान धवन ने अपना 46वां अर्धशतक भी पूरा किया.
वहीं पंजाब को दूसरा झटका 15वें ओवर में लगा जब ब्रावो गेंदबाजी करने आए. उन्होंने राजापक्षे को 42 के स्कोर पर वापस पवेलियन भेजा. इस दौरान बल्लेबाज ने 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 32 गेंदों में 42 रन बनाए. उनके बाद लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर आए.