मुंबई:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 64वां मुकाबला सोमवार को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें शाम साढ़े सात बजे से नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में टकराएंगी. पीबीकेएस और डीसी मौजूदा सीजन में अपना 13वां मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरी हैं. पंजाब की अगुवाई मयंक अग्रवाल कर रहे हैं, जबकि दिल्ली की बागडोर ऋषभ पंत के हाथों में है. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.
पंजाब और दिल्ली ने अपने पिछले मैच में विशाल अंतर से जीत हासिल की थी. पीबीकेएस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 54 रन से धूल चटाई और डीसी ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 8 विकेट से रौंदा था. अब पंजाब और दिल्ली की टीम एक-दूसरे को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने की उम्मीद जिंदा रखने की फिराक में होंगी. पीबीकेएस के 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार के बाद 12 अंक हैं. मयंक ब्रिगेड फिलहाल अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. वहीं, डीसी के भी इतने ही मैचों में 12 अंक हैं लेकिन वह बेहतर रन रेट की वजह से पांचवें नंबर पर है.
पंजाब और दिल्ली ने आईपीएल में आपस में कुल 29 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान दोनों टीमों में कड़ी टक्कर रही है. पीबीकेएस ने 15 और डीसी ने 14 मैचों में विजयी परचम फहराया है. हालांकि, पिछले पांच मैचों की बात करें तो दिल्ली का दबदबा देखने को मिला है. दिल्ली ने चार और पंजाब ने एक मैच में बाजी मारी है.