मुंबई:पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का 52वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जा रहा है. पंजाब और राजस्थान दोनों ही प्लेऑफ में पहुंचना चाहती हैं. इसको देखते हुए जीत दर्ज करने के लिए दोनों टीमें अपना पूरा जोर लगाती हुई नजर आ सकती हैं. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स 10 मैचों में 6 जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. पंजाब किंग्स की टीम 10 मैचों में पांच जीत के साथ सातवें स्थान पर है. पंजाब किंग्स के हौसले जरूर बुलंद है. मयंक अग्रवाल के नेतृत्व वाली पंजाब ने अपने पिछले मैच में टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से हराया था.
वहीं, संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों सात विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी थी. राजस्थान जहां जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी, वहीं पंजाब अपनी विजयी लय को बरकार रखने का प्रयास करेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच घमासान होना तय नजर आ रहा है.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. हालांकि, यहां स्पिनर्स भी अपना दम दिखाने में कामयाब रहे हैं. पंजाब और राजस्थान की बल्लेबाजी की गहराई को देखते हुए यहां हाई स्कोरिंग मुकाबला खेले जाने की उम्मीद है. यहां अब तक 13 मैच खेले गए हैं और अधिकांश मैचों में बड़ा स्कोर बनते हुए देखा है. यहां पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया था, जहां स्कोर 150 रन के पार गया था. पंजाब और राजस्थान के बल्लेबाजों को देखते यहां 170 का स्कोर पार होने की उम्मीद की जा रही है.
यह भी पढ़ें:इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने काउंटी में 17 छक्के मारकर तोड़ा रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (w/c), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन.
पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन:जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (सी), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और संदीप शर्मा.