हैदराबाद:आईपीएल 2022 का लीग स्टेज खत्म होने की कगार पर है. प्लेऑफ की स्थिति बहुत हद तक साफ हो गई है. बुधवार (18 मई) को कोलकाता के खिलाफ दो रन की जीत के साथ ही लखनऊ ने प्लेऑफ में जगह बना ली है.
बता दें, लखनऊ के पास 18 अंक हैं और यह टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. अगर राजस्थान की टीम अपना आखिरी मुकाबला जीत जाती है तो लखनऊ को पहला एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा. वहीं, राजस्थान के हारने पर लखनऊ पहला क्वॉलीफायर खेल सकती है. पर्पल कैप की रेस में अभी भी युजवेन्द्र चहल सबसे आगे बने हुए हैं. कोलकाता के खिलाफ नाबाद 140 रन बनाने वाले क्विंटन डिकॉक ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर आ गए हैं.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: बस एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल की कई अहम खबरें...
अंक तालिका की स्थिति
13 मैचों में 10 जीत हासिल करने वाली गुजरात की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है. गुजरात के पास 20 अंक हैं और इस टीम का पहला क्वॉलीफायर खेलना तय है. कोलकाता जीत के साथ लखनऊ की टीम भी प्लेऑफ में पहुंच गई है. लखनऊ के पास 18 अंक हैं, लेकिन इसका स्थान अभी पक्का नहीं है. लखनऊ का क्वॉलीफायर या एलिमिनेटर खेलना राजस्थान के मैच के नजीते पर निर्भर करता है.
राजस्थान की टीम 13 में से आठ जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं. राजस्थान के पास 16 अंक हैं. प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए राजस्थान को आखिरी मैच में जीत हासिल करनी होगी. दिल्ली की टीम 13 मैच में सात जीत के साथ चौथे स्थान पर है. दिल्ली के पास 14 अंक हैं, आखिरी मैच जीतकर दिल्ली भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है.