दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL Points Table: हार के बावजूद RR अपने स्थान पर बरकरार, शुभमन ऑरेंज कैप की रेस में - खेल न्यूज़

आईपीएल 2022 के 58वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए रोमांचक मैच में 161 रनों के जवाब में उतरी डीसी की शुरुआत बेहद खराब रही. लेकिन, डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर मिशेल मार्श ने टीम का मोर्चा संभाला. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और महज 38 गेंदों का सामना करते हुए एक शानदार अर्धशतक जमाया. मार्श का दूसरी छोर से साथ डेविड वॉर्नर ने दिया और उन्होंने 52 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई. हालांकि, जीत के बाद भी आईपीएल 2022 प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स 5वें पायदान पर ही है.

IPL 2022 Points Table Update  Cricket‬ News  Sports News  IPL 2022  IPL 2022 Points Table  आईपीएल 2022  आईपीएल 2022 प्वाइंट टेबल  आईपीएल अंक तालिका  आईपीएल की खबरें
Points Table Update

By

Published : May 12, 2022, 5:10 PM IST

Updated : May 12, 2022, 5:21 PM IST

हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का लीग स्टेज अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है. अब प्लेऑफ की स्थिति धीरे-धीरे साफ हो रही है. कई टीमों के लिए अब हर मुकाबला करो या मरो का हो गया है.

बता दें, मुंबई की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं, दिल्ली ने राजस्थान को हराकर अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी है. अब दिल्ली के पास 12 मैचो में 12 अंक हो गए हैं. राजस्थान की टीम हार के बावजूद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है. राजस्थान के पास 12 मैच में 14 अंक हैं. गुजरात के शुभमन गिल एक बार फिर ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हो गए हैं. राजस्थान के जोस बटलर ऑरेंज कैप और युजवेन्द्र चहल पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: दिल्ली ने राजस्थान को 8 विकेट से दी मात, टीम प्ले-ऑफ की होड़ में बरकरार

अंक तालिका की स्थिति

अंक तालिका में गुजरात की टीम पहले स्थान पर बनी हुई है और प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. गुजरात के पास 12 मैचों में 18 अंक हैं. लखनऊ की टीम 12 मैच में 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है. दिल्ली के खिलाफ हार के बावजूद राजस्थान की टीम तीसरे स्थान पर है. दोनों टीमों के पास 14 अंक हैं. 12 मैचों में 12 अंक के साथ दिल्ली पांचवें स्थान पर है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 मैच में 10 अंक हासिल किए हैं और अंक तालिका में छठे स्थान पर है. कोलकाता सातवें और पंजाब आठवें स्थान पर है. इन दोनों टीमों के पास भी 10 अंक हैं.

Points Table Update

आठ अंकों के साथ चेन्नई की टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर है. 11 मैच में नौ हार के साथ मुंबई दसवें स्थान पर बनी हुई है. मुंबई के पास चार अंक हैं और यह टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: 4 साल बाद होगा क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन, रणवीर समेत ये फिल्मी सितारें जमाएंगे रंग

सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (ऑरेंज कैप)

  • जोस बटलर- 12 मैच 625 रन
  • लोकेश राहुल- 12 मैच 459 रन
  • डेविड वॉर्नर- 10 मैच 427 रन
  • फाफ डुप्लेसिस- 12 मैच 389 रन
  • शुभमन गिल- 12 मैच 384 रन

सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (पर्पल कैप)

  • युजवेंद्र चहल- 12 मैच 23 विकेट
  • वनिंदु हसरंगा- 12 मैच 21 विकेट
  • कुलदीप यादव- 12 मैच 18 विकेट
  • कगिसो रबाडा- 10 मैच 18 विकेट
  • टी नटराजन- 9 मैच 17 विकेट
Last Updated : May 12, 2022, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details