दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL Points Table: आइए जानते हैं अंक तालिका में किस टीम की क्या स्थिति है

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है. वहीं, डेविड वॉर्नर ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हो गए हैं. कुलदीप भी पर्पल कैप की रेस में पहले पायदान पर काबिज चहल के करीब आ चुके हैं.

IPL 2022 Points Table  IPL 2022 live news updates  IPL Today Match  ipl latest News  IPL 2022 live news  Indian Premier League 2022 latest update  IPL 2022 Latest News  ipl match highlights 2022  Ipl 2022 latest points table  Ipl 2022 orange cap holder today  Ipl 2022 Purple Cap holder today  yesterday ipl match highlights 2022  आईपीएल 2022  आईपीएल प्वाइंट टेबल 2022  आईपीएल लेटेस्ट न्यूज़  आईपीएल में आज का मैच  खेल न्यूज़  क्रिकेट लेटेस्ट न्यूज़  आईपीएल 2022 अंक तालिका
IPL Points Table

By

Published : May 6, 2022, 4:03 PM IST

हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 50वें मुकाबले में दिल्ली की टीम ने शानदार जीत दर्जकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बनाए रखी है. अब दिल्ली अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है. वहीं, हैदराबाद की टीम हार के साथ छठे स्थान पर खिसक गई है.

बता दें, इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर ने 92 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया. इस सीजन उन्होंने चौथी बार 50 का आंकड़ा पार किया. साथ ही डेविड वॉर्नर ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हो गए हैं. वहीं, एक विकेट लेने वाले कुलदीप यादव पर्पल कैप की रेस में युजवेन्द्र चहल के और करीब पहुंच गए हैं.

गुजरात की टीम सर्वाधिक 16 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज है. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स के 14 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है. राजस्थान और बैंगलोर की टीम क्रमशः तीसरे और चौथे पायदान पर हैं, दोनों के 12-12 अंक हैं. दिल्ली की टीम पांचवें और सनराइजर्स हैदराबाद छठे और पंजाब की टीम सातवें स्थान पर है. तीनों टीमों के पास 10-10 अंक हैं. कोलकाता आठ अंकों के साथ आठवें नंबर पर है. चेन्नई और मुंबई की टीम अभी भी नौवें और 10वें स्थान पर हैं और दोनों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो चुकी है.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: बस एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल की कई बड़ी खबरें...

सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (ऑरेंज कैप)

  • जोस बटलर- 10 मैच 588 रन
  • लोकेश राहुल- 10 मैच 451 रन
  • शिखर धवन- 10 मैच 369 रन
  • डेविड वॉर्नर- 8 मैच 356 रन
  • अभिषेक शर्मा- 9 मैच 324 रन

सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (पर्पल कैप)

  • युजवेंद्र चहल- 10 मैच 19 विकेट
  • कुलदीप यादव- 10 मैच 18 विकेट
  • कगिसो रबाडा- 9 मैच 17 विकेट
  • टी नटराजन- 9 मैच 17 विकेट
  • वनिंदु हसरंगा- 11 मैच 16 विकेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details