हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से हराकर अपना धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखा है. कप्तान हार्दिक पांड्या भी गेंद, बल्ले और फील्डिंग से लगातार सभी को प्रभावित कर रहे हैं. पांड्या ने राजस्थान के खिलाफ टीम के लिए सबसे अधिक 87 रन की पारी खेली और टीम को 192 के स्कोर तक पहुंचाया था.
बता दें कि पांड्या के अलावा अभिनव मनोहर ने 28 गेंद में 43 और डेविड मिलर ने 14 गेंद में नाबाद 31 रन बनाकर हार्दिक का बखूबी साथ निभाया. पहली बार आईपीएल में उतरी गुजरात टीम का यह अब तक का सर्वोच्च स्कोर है. हार्दिक और मनोहर ने चौथे विकेट के लिए 86 रन जोड़े. इसके बाद कप्तान और मिलर ने 25 गेंद में 53 रन की साझेदारी की.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने किया राजस्थान रॉयल्स पर राज, 37 रनों से मैच जीत पहुंचे टॉप पर
राजस्थान के खिलाफ जीत के साथ ही गुजरात की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. गुजरात पांच मैचों में चार जीत के साथ आठ नंबर लेकर अंक तालिका में नंबर वन पर है. कोलकाता दूसरे, राजस्थान तीसरे और पंजाब की टीम चौथे स्थान पर है. इन तीनों ही टीमों के पास छह-छह अंक मौजूद है. इसके अलावा लखनऊ और आरसीबी की टीम भी छह-छह अंक हासिल कर चुकी है.
आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है. मुंबई को लगातार पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. जसप्रीत बुमराह के अलावा टीम के पास कोई भी अनुभवी गेंदबाज नहीं है, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें:IPL 2022, 25th Match: आज मजबूत KKR के खिलाफ जीत का लय बरकरार रखने उतरेगी SRH
यही वजह है कि मुंबई सबसे आखिरी 10वें पायदान पर है. जबकि आईपीएल की दूसरी सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स पांच में से एक जीत के साथ कुल दो अंकों के साथ 9वें स्थान पर है. हैदराबाद और दिल्ली चार-चार अंकों के साथ आठवें और सातवें स्थान पर हैं.