मुंबई:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आज (3 मई) को आईपीएल 2022 के प्लेऑफ और फाइनल के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. साथ ही बीसीसीआई ने बताया, महिलाओं का टी-20 चैलेंज भी आयोजित होगा, जिसका फाइनल 28 मई को खेला जाएगा.
बीसीसीआई सचिव जय शाह के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आईपीएल 2022 के प्लेऑफ चरण की घोषणा हो रही है कि इसका आयोजन अहमदाबाद और कोलकाता में होगा. आईपीएल का फाइनल मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, आईपीएल का पहला क्वॉलीफायर और एलिमिनेटर मैच क्रमश: 24 और 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे. दूसरा क्वॉलीफायर 27 मई और 29 मई को फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे.
बीसीसीआई सचिव के मुताबिक, महिलाओं के टी-20 चैलेंज की मेजबानी पुणे करेगा. टी-20 चैलेंज का फाइनल 28 मई को पुणे में खेला जाएगा. सचिव ने कहा, महिलाओं का टी-20 चैलेंज इस साल दोबारा खेला जाएगा. मैचों की तारीख 23 मई, 24 मई और 26 मई है. वहीं, 28 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा.