दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022: अहमदाबाद में होगा आईपीएल का फाइनल, महिला टी-20 चैलेंज पुणे में खेला जाएगा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ और फाइनल 24 मई से 29 मई तक कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाएंगे. बीसीसीआई के अनुसार, क्वॉलीफायर वन 24 मई के साथ 25 मई को एलिमिनेटर कोलकाता के ईडन गार्डन में आयोजित किया जाएगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रमश: 27 मई और 29 मई को क्वॉलीफायर 2 और फाइनल की मेजबानी होगी. इस बीच, 23 मई से 28 मई तक खेला जाने वाला महिला टी-20 चैलेंज 2022 पुणे में खेला जाएगा.

By

Published : May 3, 2022, 6:58 PM IST

Updated : May 3, 2022, 8:39 PM IST

ipl 2022 playoffs  BCCI  Eden Gardens Stadium  IPL Latest News  Sports News  IPL 2022  आईपीएल 2022 प्‍लेऑफ  महिला टी-20 चैलेंज  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम  खेल समाचार
ipl 2022 playoffs BCCI Eden Gardens Stadium IPL Latest News Sports News IPL 2022 आईपीएल 2022 प्‍लेऑफ महिला टी-20 चैलेंज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम खेल समाचार

मुंबई:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आज (3 मई) को आईपीएल 2022 के प्‍लेऑफ और फाइनल के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. साथ ही बीसीसीआई ने बताया, महिलाओं का टी-20 चैलेंज भी आयोजित होगा, जिसका फाइनल 28 मई को खेला जाएगा.

बीसीसीआई सचिव जय शाह के हवाले से न्‍यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आईपीएल 2022 के प्‍लेऑफ चरण की घोषणा हो रही है कि इसका आयोजन अहमदाबाद और कोलकाता में होगा. आईपीएल का फाइनल मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, आईपीएल का पहला क्‍वॉलीफायर और एलिमिनेटर मैच क्रमश: 24 और 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स में खेले जाएंगे. दूसरा क्‍वॉलीफायर 27 मई और 29 मई को फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले जाएंगे.

बीसीसीआई सचिव के मुताबिक, महिलाओं के टी-20 चैलेंज की मेजबानी पुणे करेगा. टी-20 चैलेंज का फाइनल 28 मई को पुणे में खेला जाएगा. सचिव ने कहा, महिलाओं का टी-20 चैलेंज इस साल दोबारा खेला जाएगा. मैचों की तारीख 23 मई, 24 मई और 26 मई है. वहीं, 28 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: बस एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल की कई बड़ी खबरें

बता दें, आईपीएल 2022 का लीग चरण 22 मई को समाप्‍त होगा. इसके बाद टॉप-4 में रहने वाली टीमें कोलकाता और अहमदाबाद के लिए रवाना होंगी, जहां प्‍लेऑफ मुकाबले खेले जाने हैं. वहीं, आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्‍स का मुकाबला खेला जाना है. गुजरात टाइटंस के पास प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की करने का शानदार मौका है. अगर गुजरात आज जीत जाती है तो वो प्‍लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन जाएगी.

आईपीएल 2022 प्लेऑफ का शेड्यूल:

  • 24 मई: क्वॉलीफायर 1, टीम 1 बनाम टीम 2, कोलकाता
  • 25 मई: एलिमिनेटर, टीम 3 बनाम टीम 4, कोलकाता
  • 27 मई: क्वॉलीफायर 2, एलिमिनेटर का विजेता बनाम क्वॉलीफायर 1 की हारने वाली टीम, अहमदाबाद
  • 29 मई: फाइनल, क्वॉलीफायर 1 का विजेता बनाम क्वॉलीफायर 2 का विजेता, अहमदाबाद

महिला टी20 चैलेंज:

  • 23 मई: मैच नंबर 1, पुणे (19:30 भारतीय समयनुसार)
  • 24 मई: मैच नंबर 2, पुणे (15:30 भारतीय समयनुसार)
  • 26 मई: मैच नंबर 3, पुणे (19:30 भारतीय समयनुसार)
  • 28 मई: फाइनल, पुणे (19:30 भारतीय समयनुसार)
Last Updated : May 3, 2022, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details