हैदराबाद:IPL 2022 का 15वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी हैं. शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले में प्लेऑफ की चौथी टीम भी मिल जाएगी, जो दिल्ली या बैंगलोर में से एक होगी.
बताते चलें, अब तक प्लेऑफ के लिए गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें क्वॉलीफाई कर चुकी हैं. क्वॉलीफायर मैच 24 मई से शुरू होने वाले हैं और लीग का फाइनल मुकाबला 29 मई 2022 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए बताते हैं आपको प्लेऑफ मैचों का पूरा शेड्यूल...
क्वॉलीफायर-1 मुकाबला
आईपीएल 2022 में क्वॉलीफायर का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा. ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. इसमें से जीतने वाली टीम फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर जाएगी. वहीं, हारने वाली टीम को एक मौका और दिया जाएगा.
एलिमिनेटर मुकाबला
इसके बाद 25 मई 2022 को कोलकाता के ईडन गार्डंस में लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में से एक के साथ होगा. इस मैच में हारने वाली टीम लीग से बाहर हो जाएगी. वहीं, जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एक मैच और खेलना पड़ेगा.