दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022, MI vs KKR: केकेआर ने मुंबई को दिया 166 रन का लक्ष्य, बुमराह ने झटके 5 विकेट - Sports News

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 56वां मुकाबला सोमवार को मुंबई इंडियंस (एमआई) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडिमय में आमने-सामने हैं. कोलकाता ने मुंबई के सामने 166 रन का टारगेट रखा है. केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाए.

Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders  Live Score MI vs KKR Latest Updates  IPL 2022  IPL 2022 Live Score  मुंबई इंडियंस  कोलकाता नाइट राइडर्स  IPL Score  ipl latest News  Sports News  Cricket News
Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders, 56th Match

By

Published : May 9, 2022, 9:21 PM IST

Updated : May 9, 2022, 9:50 PM IST

मुंबई:तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (5/10) की ताबड़तोड़ गेंदबाजी की वजह से डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में सोमवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 165 रन पर रोक दिया. कोलकाता ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 165 रन बनाए और केकेआर को जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य दिया है.

केकेआर की ओर से वेंकेटेश अय्यर (43) और नितीश राणा (43) ने धुंआधार पारी खेली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर टीम की शुरुआत शानदार रही. टीम की ओर से सलामी जोड़ी वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाजों ने पहले पावरप्ले में धुंआधार पारी खेली. हालांकि, गेंदबाज डेनियल सेम्स के पहले ओवर में बल्लेबाजों ने चार रन बटोरे. इसके बाद दोनों बल्लेबाज अपनी लय में दिखे और गेंदबाज मुर्गन अश्विन के ओवर में 12 रन बटोरे. पहले ओवर में सेम्स ने 4 रन दिए, लेकिन उनके दूसरे ओवर में अय्यर ने चौथी गेंद पर एक छक्का जड़ा, जहां बल्लेबाजों ने 10 रन बटोरे. केकेआर ने तीन ओवर पर बिना विकेट खोए 26 रन बना लिए थे. इस दौरान बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी होते हुए दिख रहे थे.

टीम की ओर से चौथा ओवर जसप्रीत बुमराह ने कराया, जहां बल्लेबाज सिर्फ पांच रन ही बटोर पाए, लेकिन पांचवा ओवर केकेआर के लिए लाभदायक साबित हुआ, जहां गेंदबाज रिले के ओवर में बल्लेबाजों ने 17 रन बटोरे. रिले ने चौथी गेंद वाइड फेंकी, जो विकेटकीपर से छूटते हुए सीधे बाउंड्री पर गई. इस दौरान अय्यर 20 गेंदों पर 31 रन बनाकर खेल रहे थे. वहीं, रहाणे 10 गेंद पर नौ रन बनाकर खेल रहे थे. छठे ओवर में गेंदबाज कुमार कार्तिके को पहली सफलता मिली, जहां उन्होंने केकेआर को पहला झटका दिया. अय्यर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, वे गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद ज्यादा दूर न जाकर डेनियल सेम्स के हाथों चली गई. इस दौरान वेंकेटेश अय्यर 24 गेंदों पर चार छक्के और तीन चौके की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद नितीश राणा क्रीज पर आए. छठे ओवर में बल्लेबाजों ने 16 रन बटोरे.

यह भी पढ़ें:मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, स्टार प्लेयर चोट के चलते IPL से बाहर

पहला पावरप्ले समाप्त होने तक केकेआर ने एक विकेट खोकर 64 रन बना लिए थे. हालांकि, अय्यर के जाने के बाद टीम का स्कोर धीमा हो गया, जो एक समय में अपनी रफ्तार पकड़े हुए था. टीम में सातवें, आठवें और नौवें ओवर पर मात्र 14 रन आए. हालांकि, इसके बाद एक बार फिर बल्लेबाजों ने रन बनाने की लय को पकड़ा और पोलार्ड के दसवें ओवर पर नौ रन बटोरे, लेकिन गेंदबाज कार्तिके ने अपने ओवर में दूसरी सफलता हासिल की और केकेआर को दूसरा झटका दिया. उन्होंने रहाणे के विकेट की गिल्लियां बिखेर दीं और उन्हें वापस पवेलिय भेज दिया. इस दौरान उन्होंने 24 गेंदों पर 25 रन बनाए. उनके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए. राणा ने कार्तिके के ओवर की आखिरी दो गेंदों पर शानदार दो छक्के जड़े और ओवर में 13 रन बटोरे. इस दौरान टीम ने अपने 100 रन भी पूरे किए.

13वां ओवर पोलार्ड का बेहद महंगा साबित रहा. उन्होंने अपने ओवर में 17 रन दिए, जहां राणा ने दो छक्के और एक चौके के साथ ओवर को समाप्त किया. 13वें ओवर तक टीम का स्कोर 2 विकेट पर 123 रन था. 14वें ओवर पर मुर्गन अश्विन को पहली सफलता श्रेयस अय्यर के रूप में मिली. उन्होंने बल्लेबाज को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया. अय्यर आठ गेंदों पर सिर्फ छह रन ही बना सके. 15वां ओवर केकेआर के लिए दो झटके लेकर आया, जहां बुमराह ने पहले रसेल को वापस पवेलियन भेजा और दूसरा विकेट उन्होंने शानदार पारी खेल रहे राणा को किशन के हाथों कैच करा आउट किया. राणा ने इस दौरान 26 गेंदों पर चार छक्के और तीन चौके की मदद से 43 रन बनाए. अब क्रीज पर दोनों बल्लेबाज नए मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:IPL 2022 Playoffs: आइए समझते हैं CSK प्लेऑफ में पहुंचेगी या नहीं

एक तरफ रिंकू सिंह तो दूसरे छोर शेल्डॉन जैक्शन क्रीज पर थे. शुरुआती पांच विकेट गिरने के बाद टीम का स्कोर फिर से थमता हुआ दिखा, लेकिन रिंकू सिंह लगातार अपने बल्ले से संघर्ष कर रहे थे. उन्होंने 17वें ओवर में दो चौके लगाए और बल्लेबाजों ने 13 रन जोड़े. 17वें ओवर तक टीम का स्कोर पांच विकेट पर 156 रन था. बुमराह ने अपने तीसरे ओवर में मैच का रुख बदल दिया, उन्होंने ओवर में तीन विकेट झटके, जिसमें पहले जैक्शन को आउट किया इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पैट कमिंस को अपना निशाना बनाया और सुनील नारायण को बिना खाता खोले वापस पवेलियन भेज दिया. 18वें ओवर पर केकेआर ने आठ विकेट गंवाकर 156 रन बना लिए थे. हालांकि, रिंकू सिंह क्रीज पर मौजूद थे और नए बल्लेबाज टिम साउदी ने पारी का मोर्चा संभाला.

विकेट की तलाश में घूम रहे गेंदबाज डेनियल सेम्स ने 19वें ओवर में पहली सफलता हासिल की. उन्होंने साउदी को पोलार्ड के हाथों कैच करा वापस पवेलियन भेज दिया. 20वां ओवर बुमराह के हाथों में था, जहां उन्होंने पहली पांच गेंदें डॉट फेंकी और आखिरी पर सिंह ने गेंद को हिट करते हुए 1 रन लिया. इस दौरान केकेआर ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 165 रन बनाए.

Last Updated : May 9, 2022, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details