दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022: आज KKR का खेल बिगाड़ने उतरेगी मुंबई पलटन - मुंबई इंडियंस मैच न्यूज़

आज मुंबई इंडियंस (एमआई) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टक्कर होगी. मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा.

IPL 2022  Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders  ipl Match Preview  Sports News  Rohit Sharma  IPL Match Preview  आईपीएल 2022  आईपीएल मैच प्रीव्यू  खेल समाचार
Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders 56th Match

By

Published : May 9, 2022, 2:50 PM IST

Updated : May 9, 2022, 3:51 PM IST

नवी मुंबई:कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को यदि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी धुंधली उम्मीदें जीवंत रखनी हैं तो उसे जल्द से जल्द अदद संयोजन तलाश करके सोमवार को मुंबई इंडियंस से भिड़ना होगा, जो अंतिम पायदान पर होने के बावजूद बढ़े मनोबल के साथ इस मैच में उतरेगा. शीर्ष क्रम में कई संयोजन आजमाना और टीम में लगातार बदलाव करना इस सत्र में केकेआर को भारी पड़ा है. वह तालिका में शीर्ष पर काबिज लखनऊ सुपर जायंट्स से 75 रन से करारी हार झेलने के बाद इस मैच में उतरेगा.

दूसरी तरफ मुंबई की टीम दूसरे नंबर की टीम गुजरात टाइटंस पर पांच रन की जीत के कारण बढ़े मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी. मुंबई प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के 10 मैचों में चार अंक हैं. वह अधिक से अधिक 12 अंक तक पहुंच सकती है, जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पर्याप्त नहीं हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के 12 अंक हैं, जबकि तीन अन्य टीम के 16 और 14 अंक हैं.

यह भी पढ़ें:RCB vs SRH: बैंगलोर ने हैदराबाद को 67 रन से हराया, हसरंगा ने 5 विकेट चटकाए

नए कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में केकेआर को शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स से बड़ी हार झेलनी पड़ी. उसके 11 मैचों में आठ अंक हैं. वह बाकी बचे तीन मैच में अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकता है. लेकिन इससे भी उसकी चौथे स्थान पर रहने की गारंटी नहीं दी जा सकती. विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दोनों टीम डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक दूसरे को कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेंगी. दोनों टीम की निगाह अब अपने अभियान का सकारात्मक अंत करने पर टिकी रहेगी. इन दोनों टीम के बीच अब तक खेले गए मैचों में मुंबई ने 22 और केकेआर ने आठ मैच जीते हैं. मुंबई अपने इस रिकॉर्ड को अधिक बेहतर करने का प्रयास करेगा.

मुंबई के लिए अच्छी बात यह है कि उसके दोनों सलामी बल्लेबाजों कप्तान रोहित और ईशान किशन ने टाइटंस के खिलाफ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. केकेआर के खिलाफ वे अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की कोशिश करेंगे. रोहित भी मुंबई की तरफ से आईपीएल में 5000 रन पूरे करने से 88 रन दूर हैं और वह सोमवार को इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं.

यह भी पढ़ें:IPL 2022, CSK vs DC : चेन्नई ने दिल्ली को 91 रनों से दी करारी शिकस्त, दर्ज की सीजन की चौथी जीत

मुंबई के बल्लेबाज रोहित, किशन और सूर्यकुमार यादव जहां पावरप्ले का अच्छी तरह से उपयोग करने में माहिर हैं. वहीं, केकेआर पहले छह ओवरों में रन बनाने के लिए जूझ रहा है, जिसे उसके मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम हार का कारण मानते हैं. मैकुलम ने कहा, हम पावरप्ले में संघर्ष करते रहे हैं जो इस पूरे सत्र में हमारे लिये निराशाजनक रहा. पूरे टूर्नामेंट में बीच के ओवरों में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा तथा डेथ ओवरों में भी हमने बुरा खेल नहीं दिखाया.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

कोलकाता नाइट राइडर्स:आरोन फिंच, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, बाबा इंद्रजीत, नीतीश राणा, प्रथम सिंह, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अशोक शर्मा, पैट कमिंस, रसिख डार, शिवम मावी, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, रमेश कुमार, सुनील नारायण्, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स और शेल्डन जैक्सन.

मुंबई इंडियंस:रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थम्पी, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, कार्तिकेय सिंह, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फैबियन एलन, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल और ईशान किशन.

Last Updated : May 9, 2022, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details