नवी मुंबई:कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को यदि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी धुंधली उम्मीदें जीवंत रखनी हैं तो उसे जल्द से जल्द अदद संयोजन तलाश करके सोमवार को मुंबई इंडियंस से भिड़ना होगा, जो अंतिम पायदान पर होने के बावजूद बढ़े मनोबल के साथ इस मैच में उतरेगा. शीर्ष क्रम में कई संयोजन आजमाना और टीम में लगातार बदलाव करना इस सत्र में केकेआर को भारी पड़ा है. वह तालिका में शीर्ष पर काबिज लखनऊ सुपर जायंट्स से 75 रन से करारी हार झेलने के बाद इस मैच में उतरेगा.
दूसरी तरफ मुंबई की टीम दूसरे नंबर की टीम गुजरात टाइटंस पर पांच रन की जीत के कारण बढ़े मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी. मुंबई प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के 10 मैचों में चार अंक हैं. वह अधिक से अधिक 12 अंक तक पहुंच सकती है, जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पर्याप्त नहीं हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के 12 अंक हैं, जबकि तीन अन्य टीम के 16 और 14 अंक हैं.
यह भी पढ़ें:RCB vs SRH: बैंगलोर ने हैदराबाद को 67 रन से हराया, हसरंगा ने 5 विकेट चटकाए
नए कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में केकेआर को शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स से बड़ी हार झेलनी पड़ी. उसके 11 मैचों में आठ अंक हैं. वह बाकी बचे तीन मैच में अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकता है. लेकिन इससे भी उसकी चौथे स्थान पर रहने की गारंटी नहीं दी जा सकती. विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दोनों टीम डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक दूसरे को कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेंगी. दोनों टीम की निगाह अब अपने अभियान का सकारात्मक अंत करने पर टिकी रहेगी. इन दोनों टीम के बीच अब तक खेले गए मैचों में मुंबई ने 22 और केकेआर ने आठ मैच जीते हैं. मुंबई अपने इस रिकॉर्ड को अधिक बेहतर करने का प्रयास करेगा.
मुंबई के लिए अच्छी बात यह है कि उसके दोनों सलामी बल्लेबाजों कप्तान रोहित और ईशान किशन ने टाइटंस के खिलाफ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. केकेआर के खिलाफ वे अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की कोशिश करेंगे. रोहित भी मुंबई की तरफ से आईपीएल में 5000 रन पूरे करने से 88 रन दूर हैं और वह सोमवार को इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं.