मुंबई:आईपीएल 2022 का 65वां मुकाबला मंगलवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने हैं. एमआई और एसआरएच मौजूदा सीजन में अपना 13वां मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरी हैं. मुंबई की बागडोर रोहित शर्मा ने संभाल रखी है, जबकि हैदराबाद की कमान केन विलियसमन के हाथों में है. मुंबई ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बैटिंग का न्यौता दिया है.
हैदराबाद ने सीजन की शुरुआत दो शिकस्त के साथ की थी. लेकिन टीम ने फिर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लगातार पांच मैचों में विजयी परचम फहराया. हालांकि, किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि एसआरएच को उसके बाद लगातार पांच हार भी झेलनी पड़ेंगी. विलियमसन ब्रिगेड को अगर प्लेऑफ में जगह बनाने की धुंधली उम्मीदें जिंदा रखनी हैं तो उसे हर हाल में मुंबई के सामने हार का सिलसिला तोड़ने होगा.
एसआरएच के 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के बाद 10 अंक हैं. वो अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. वहीं, मुंबई के 12 मैचों में तीन जीत और नौ शिकस्त के बाद कुल छह अंक हैं और वो तालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है. एमआई पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.