दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022, CSK vs MI: मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला - Cricket News

आईपीएल 2022 में आज 59वां लीग मुकाबला खेला जा रहा है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लीग की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने हैं. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.

Chennai Super Kings vs Mumbai Indians  IPL 2022  CSK Vs MI Live Score  चेन्नई सुपर किंग्स  मुंबई इंडियंस  आईपीएल 2022  वानखेड़े स्टेडियम  ipl latest News  ipl toss  Cricket News  Sports News
Chennai Super Kings vs Mumbai Indians, 59th Match

By

Published : May 12, 2022, 7:13 PM IST

मुंबई:चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले तगड़ा झटका लगा है. अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पसली में चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. धोनी की टीम इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उतरी है. वहीं, रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. ऐसे में वह अब साख की लड़ाई लड़ रही है. चेन्नई और मुंबई के बीच आईपीएल का 59वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.

दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को मुंबई इंडियंस की तरफ से टीम की कैप दी गई है और वह आज अपना आईपीएल डेब्यू करेंगे. स्टब्स को चोटिल टायमल मिल्स की जगह पर बतौर रिप्लेसमेंट टीम से जोड़ा गया था. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर और इस सीजन के शुरुआती मैचों में कप्तान रहे रवींद्र जडेजा टीम का हिस्स नहीं होंगे. वह चोट की वजह से मौजूदा सीजन के बाकी मैचों से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में टीम को उनकी कमी खलेगी. जडेजा तीनों क्षेत्र में अपना श्रेष्ठ देते हैं और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते रहते हैं.

बताते चलें, चेन्नई की टीम 11 मैच में चार जीत और आठ अंक के साथ नौवें स्थान पर है. वहीं, मुंबई इंडियंस 11 मैचों में सिर्फ दो जीत हासिल कर पाई है और चार अंकों के साथ आखिरी पायदान पर है. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ के रास्ते बंद हो चुके हैं और अब उसे औपचारिकता के लिए बाकी के लीग मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में वह बाकी टीमों का खेल बिगाड़ सकती है.

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों में सीएसके का पलड़ा भारी रहा है. चेन्नई को तीन जीत मिली है तो वहीं मुंबई ने दो बार बाजी मारी है. हालांकि, मुंबई ने पिछली साल चेन्नई को हराया था. लेकिन इसके बाद उसे दो बार हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन की पहली भिड़ंत में भी चेन्नई ने मुंबई को तीन विकेट से हराया था.

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोइन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (w/c), ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह और मुकेश चौधरी.

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह और रिले मेरेडिथ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details