मुंबई:रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने हैं. मुंबई को मुकाबले से पहले तगड़ा झटका लगा है. बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोट के कारण आईपीएल के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है.
मुंबई और कोलकाता की टीम इस सीजन में दूसरी बार टकरा रही हैं. दोनों टीमों की जब 6 अप्रैल को भिड़ंत हुई थी, तब केकेआर ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. ऐसे में मुंबई अब कोलकाता से हिसाब चुकता करने की फिराक में होगी. एमआई 10 मैचों में 2 जीत और 8 हार के बाद अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है. उसके केवल चार अंक हैं. एमआई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं, टूर्नामेंट की शुरुआत में प्रभावी प्रदर्शन करने वाली कोलकाता फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर खिसक गई है. केकेआर के 11 मैचों में 4 जीत और 7 हार के बाद 8 अंक हैं. श्रेयस को अगर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें जिंदा रखनी हैं तो हर हाल में जीत हासिल करने होगी.
एमआई और केकेआर ने आईपीएल में अब तक कुल 30 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. मुंबई ने 22 और कोलकाता ने 8 मैचों में विजयी परचम फहराया है. दोनों के दरम्यान पिछले पांच मैचों की बात करें तो भी मुंबई का दबदबा कायम है. एमआई को तीन और केकेआर ने दो मैचों में विजय नसीब हुई है. आईपीएल 2022 में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मुकाबला अपने नाम किया था. गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में सबसे सफल बल्लेबाजी रोहित शर्मा हैं. रोहित केकेआर के खिलाफ 900 से अधिक रन बना चुके हैं.