मुंबई:इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 23वां मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. इस सीजन दोनों टीमों पहली बार आमने-सामने हैं. आईपीएल 2022 में दोनों का यह 5वां मैच है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है.
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीमें अब तक आईपीएल में 27 मुकाबलों में भिड़ी हैं. इन 27 मैचों में से मुंबई इंडियंस ने 14 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है. इन आंकड़ों से दोनों टीमों का पलड़ा बराबर दिखता है. इस बार दोनों टीमों में बड़े पैमाने पर बदलाव हुए हैं.
बता दें कि पुणे के MCA स्टेडियम ने अब तक केवल 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की है, लेकिन कई आईपीएल मैच इसमें खेले गए हैं. स्टेडियम में पहली पारी का औसत कुल 153 है, जबकि दूसरी पारी का औसत 128 है. ऐसे में दिलचस्प बात यह है कि मुंबई ने अपने आखिरी दो मैच यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए गंवाए हैं. ऐसे में टॉस की भूमिका अहम हो सकती है और टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: T-20 विश्व कप में खेल सकते हैं दिनेश कार्तिक