मुंबई:डीवाई पाटिल स्टेडियम में यह तीसरा मैच है और आज भी अलग पिच का इस्तेमाल किया जा रहा है. पहले मैच में यहां 200 से ज्यादा का स्कोर चेज हो गया था, जबकि दूसरे मैच में बैंगलोर के लिए 130 रन से कम के लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल था. आज के मैच में फिर बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है और बड़ा स्कोर बन सकता है.
आईपीएल 2022 का नौवां मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच है. राजस्थान ने अपने पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी. वहीं, मुंबई को अपने पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. दोनों टीमें यह मैच जीतकर अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी.
यह भी पढ़ें:पेरिस ओलंपिक खेलों के शेड्यूल की मिली मंजूरी
राजस्थान की टीम इस सीजन सबसे मजबूत और सबसे संतुलित टीमों में से एक हैं. टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों शानदार है. वहीं मुंबई इंडियंस सूर्यकुमार यादव के आने से मजबूत हुई है.