मुंबई:शिखर धवन (70) और कप्तान मयंक अग्रवाल (52) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बुधवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने मुंबई इंडियंस (सीएसके) को 199 रनों का लक्ष्य दिया. पंजाब ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 198 रन बनाए. टीम की ओर से कप्तान मयंक और धवन ने 57 गेंदों में 97 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. मुंबई की ओर से बेसिल थंपी ने दो विकेट चटकाए. वहीं, जसप्रीत बुमराह, एम. अश्विन और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिया.
इससे पहले, टॉस हार बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत धमाकेदार रही, क्योंकि सलामी बल्लेबाज कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 65 रन बनाए. इस बीच, कप्तान मयंक ने 30 गेंदों में आईपीएल का 12वां अर्धशतक लगाया. लेकिन कप्तान मयंक छह चौके और दो छक्कों की मदद से 32 गेंदों में 52 रन बनाकर एम. अश्विन के शिकार बन गए, जिससे टीम को 9.3 ओवरों में 97 रनों पर पहला झटका लगा.