मुंबई:तिलक वर्मा (51 नाबाद) और सूर्यकुमार यादव (32) की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में गुरुवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 156 रनों का लक्ष्य दिया. मुंबई ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 155 रन बनाए.
बता दें कि चेन्नई की ओर से मुकेश चौधरी ने तीन विकेट झटके. वहीं, ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट लिए, जबकि महेश थीक्षाना और मिशेल सेंटनर ने एक-एक विकेट लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने पावरप्ले में ही अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट 42 रनों पर खो दिए. इस दौरान, कप्तान रोहित शर्मा (0), ईशान किशन (0) और देवाल्ड ब्रेविस (4) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इस बीच, सूर्यकुमार यादव ने कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन सेंटनर की गेंद पर वह 32 रन बनाकर मुकेश के हाथों कैच आउट हो गए.
इसके बाद, तिलक वर्मा और डेब्यू कर रहे ऋतिक शौकीन ने लड़खड़ाती पारी को संभालने का काम किया. दोनों ने कई बाउंड्रियां लगाई और एक अच्छी साझेदारी की ओर बढ़ने लगे, लेकिन तभी ब्रावो ने शौकीन (25) को उथप्पा के हाथों कैच आउट कराया, जिससे मुंबई की आधी टीम 85 रनों पर लौट गई. वहीं, उनके और तिलक के बीच 36 गेंदों में 38 रनों की साझेदारी का अंत हो गया.