मुंबई:आवेश खान (3/30) की घातक गेंदबाजी की बदौलत ब्रेबोर्न स्टेडियम में शनिवार को खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को 18 रनों से मात दी. इसी के साथ मुंबई की यह सीजन में लगातार छठी हार है. लखनऊ के 199 रनों के जवाब में मुंबई 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 181 रन ही बना सका. टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव (37) और देवाल्ड ब्रेविस (31) सबसे ज्यादा रन बनाए. लखनऊ की ओर से आवेश खान ने तीन विकेट चटकाए. वहीं, मार्कस स्टोइनिस, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई और जेसन होल्डर ने एक-एक विकेट लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि 6.2 ओवरों में उन्होंने अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खोकर 57 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (6), देवाल्ड ब्रेविस (31) और ईशान किशन (13) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 11.5 ओवरों में टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया.
15वें ओवर में होल्डर की गेंद पर वर्मा (26) बोल्ड हो गए, जिससे उनकी और सूर्यकुमार के बीच 48 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. मुंबई को 121 पर चौथा झटका लगा, जब जीतने के लिए 79 रन चाहिए थे. इसके बाद सूर्यकुमार (37) भी बिश्नोई की गेंद पर बोल्ड हो गए. इस बीच, 17वें ओवर में पोलार्ड ने चमीरा की गेंद पर लगातार दो छक्के लगाकार मुंबई की उम्मीदों को जिंदा रखा.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: 'ईशान किशन 15 करोड़ रुपए में खरीदने लायक नहीं थे'
18वें ओवर में आवेश ने फैबियन एलेन (8) को चमीरा के हाथों कैच आउट करा दिया. अब आखिरी के दो ओवरों में मुंबई का जीतने के लिए 43 रन चाहिए थे. पोलार्ड और उनादकट ने 19वें ओवर में होल्डर की गेंद पर 17 रन बटोर लिए. अब मुंबई को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 26 रन बनाने थे. चमीरा की गेंदों पर उनादकट (14) और एम अश्विन (6) रन आउट हो गए. इसके बाद पोलार्ड (25) रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिससे मुंबई 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी, जिससे लखनऊ ने यह मैच 18 रनों से जीत लिया.