नवी मुंबई:जीत के रथ पर सवार लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल के मैच में मंगलवार को भिड़ेंगे तो मुकाबला केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के बल्ले और दिनेश कार्तिक तथा ग्लेन मैक्सवेल के धुआंधार फॉर्म के बीच होगा. लखनऊ ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को और आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया है. दोनों के छह मैचों में आठ अंक हैं और जीत की लय को वे कायम रखना चाहेंगे.
लखनऊ के खिलाफ आरसीबी को अपने शीर्षक्रम की बल्लेबाजी को दुरुस्त करना होगा. पहले मैच के बाद से कप्तान फाफ डु प्लेसी चल नहीं सके हैं और सलामी बल्लेबाज अनुज रावत भी लगातार फॉर्म में नहीं हैं. विराट कोहली का बल्ला भी खामोश है और अच्छे फॉर्म में दिखने के बावजूद वह बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. मैक्सवेल के आने से बल्लेबाजी मजबूत हुई है. आस्ट्रेलिया के इस हरफनमौला ने दिल्ली के खिलाफ 34 गेंद में 55 रन बनाए थे. वहीं, कार्तिक अपने दम पर टीम को मैच जिताते आ रहे हैं और एक फिनिशर की भूमिका उन्होंने बखूबी निभाई है.
यह भी पढ़ें:आज से 15 साल पहले शुरू हुआ था आईपीएल का महाकुंभ, देखें वीडियो
इस सत्र में विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक का नया ही रूप देखने को मिला है. भारतीय टीम में वापसी की कोशिश में जुटे कार्तिक का बल्ला जमकर चला है, जिसके दम पर आरसीबी लीग तालिका में शीर्ष चार में हैं. इंजीनियर से क्रिकेटर बने शाहबाज अहमद ने भी बल्लेबाजी में प्रभावित किया है. गेंदबाजी में जोश हेजलवुड ने दिल्ली के खिलाफ शानदार स्पैल डालकर मैच का रुख बदल दिया और आस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज इस फॉर्म को जारी रखना चाहेगा. श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा पर भी सभी की नजरें होंगी, जबकि डैथ ओवरों के विशेषज्ञ हर्षल पटेल भी अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ना चाहेंगे.