दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022 Eliminator: आज RCB और LSG के बीच कांटे की टक्कर - लखनऊ सुपर जायंट्स मैच न्यूज़

आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है. मुकाबला जीतने वाली टीम को फाइनल में जाने के लिए एक और मौका मिलेगा. जबकि हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.

IPL  IPL 2022  Lucknow Super Giants  Royal Challengers Bangalore  ipl 2022 Eliminator  Sports News  Cricket News  Eden Gardens Stadium  आईपीएल 2022 एलिमिनेटर मुकाबला  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  लखनऊ सुपर जायंट्स  खेल समाचार
Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore, Eliminator

By

Published : May 25, 2022, 2:48 PM IST

Updated : May 25, 2022, 3:43 PM IST

कोलकाता:IPL 2022 सीजन में आज यानी 25 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. मुकाबला शाम 7.30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स (कोलकाता) में खेला जाएगा.

बता दें, यह मैच जीतने वाली टीम क्वॉलीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स (RR) से भिड़ेगी. यहां जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह फाइनल में गुजरात टाइटन्स से खिताब के लिए टकराएगी. यानी एलिमिनेटर खेलने वाली लखनऊ और बेंगलुरु टीम को खिताब के लिए अब यहां से तीन मैच जीतने होंगे.

यह भी पढ़ें:धमाकेदार जीत के साथ गुजरात IPL 2022 के फाइनल में, राजस्थान रॉयल्स की 7 विकेट से करारी हार

लखनऊ आईपीएल की नई टीम है और वह बेंगलुरु के खिलाफ एक मैच खेल चुकी है. दोनों टीम के बीच पिछला मुकाबला इसी सीजन में 19 अप्रैल को ही हुआ था. तब विराट कोहली की टीम आरसीबी ने केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ को 18 रनों से हराया था. ऐसे में कोहली की सेना को लखनऊ टीम की ताकत और कमजोरी का अंदाजा है. जबकि राहुल एंड टीम को आरसीबी से पार पाना होगा.

बताते चलें, पिछले मैच में आरसीबी के गेंदबाज लखनऊ के बल्लेबाजों पर पूरी तरह हावी रहे थे. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 4 और हर्षल पटेल ने 2 विकेट झटके थे. स्पिनर शाहबाज अहमद ने कसी हुई गेंदबाजी की थी. ऐसे में लखनऊ के बल्लेबाजों को आरसीबी के गेंदबाजों से पार पाना चुनौती होगी. जबकि आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने लखनऊ के गेंदबाजों की धुलाई करते हुए 64 बॉल पर 96 रन जड़ दिए थे.

यह भी पढ़ें:Special: इन वजहों से जेल की हवा खा चुके हैं देश-विदेश के ये क्रिकेटर्स

हालांकि, विराट कोहली 'गोल्डन डक' पर आउट हुए थे. ऐसे में इस बार उनके सामने बड़ी पारी खेलने की चुनौती है. लखनऊ के कप्तान राहुल ने उस मैच में 30 रन बनाए थे. इस बार पूरा दारोमदार उन पर ही होगा. यदि वह बड़ा स्कोर बनाते हैं, तभी उनकी टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में कामयाब हो सकेगी.

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम:

बल्लेबाज/विकेटकीपर- केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, मनन वोहरा और इविन लुईस.

ऑलराउंडर- मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, के गौतम, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स और करण शर्मा.

गेंदबाज- रवि बिश्नोई, एंड्रयू टाय, आवेश खान, अंकित राजपूत, दुष्मंता चामीरा, शाहबाज नदीम, मोहसिन खान और मयंक यादव.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम

बल्लेबाज/विकेटकीपर- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन और रजत पाटीदार.

ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, वानिंदु हसारंगा, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, शेरफेन रदरफोर्ड, सुयश प्रभुदेसाई, अनीश्वर गौतम और डेविड विली.

गेंदबाज- मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, जेसन बेहरनडॉर्फ, चामा मिलिंद, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल.

Last Updated : May 25, 2022, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details