मुंबई:इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 66वें मुकाबले में आमने-सामने हैं, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें. यह मुकाबला मुंबई के डॉ. डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में या तो लखनऊ को टिकट टू प्लेऑफ मिल जाएगा और केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी या फिर केकेआर सातवां मैच जीतकर लखनऊ के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अगर आज मुकाबला जीत जाती है तो वह गुजरात टाइटंस के बाद प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. वहीं, अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मैच जीतती है तो प्लेऑफ की रेस काफी रोमांचक हो जाएगी. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तब टीमों को अन्य टीमों के नतीजों और नेट रन रेट पर निर्भर रहना होगा.
लखनऊ की टीम ने मौजूदा सीजन में 13 में से 8 मैच जीते हैं और वह आईपीएल 2022 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है. वहीं, कोलकाता 13 मैचों में 6 जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर काबिज है. आज का मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों ही टीमों में कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं.
कैसी है दोनों टीमों की स्थिति
केकेआर 13 मैचों में छह जीत और 12 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है और अगर टीम इस मैच को बड़े अंतर से जीतने में सफल रहती है, तब भी उसे प्लेऑफ में क्वॉलीफाई करने के लिए अन्य मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. दो बार की चैंपियन केकेआर की टीम पिछले साल फाइनल में पहुंची थी, लेकिन इस सीजन में वह लय को बरकरार नहीं रख पाई. टीम ने हालांकि पिछले दो मैचों में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज कर अपनी उम्मीदों को बनाए रखा है.