दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL Point Table: जीत की पटरी पर सरपट दौड़ रही GT & SRH, देखें अन्य टीमों का हाल - ipl 2022 Ank talik

आईपीएल 2022 के 29वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हराया. धमाकेदार जीत के साथ ही गुजरात ने प्वाइंट टेबल के टॉप पर अपना दबदबा कायम रखा है.

Mumbai Indians  ‬‬ IPL 2022  Gujarat Titans  मुंबई इंडियंस  आईपीएल 2022  गुजरात टाइटंस  खेल समाचार  Sports News  Cricket News  IPL 2022 latest Points Table  Today ipl Match  ipl 2022 Ank talik  ipl point Table
Mumbai Indians ‬‬ IPL 2022 Gujarat Titans मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 गुजरात टाइटंस खेल समाचार Sports News Cricket News IPL 2022 latest Points Table Today ipl Match ipl 2022 Ank talik ipl point Table

By

Published : Apr 18, 2022, 3:32 PM IST

हैदराबाद:आईपीएल 2022 में सभी पुरानी टीमों पर नई टीम गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का दबदबा नजर आ रहा है. हार्दिक पांड्या की अगुआई में गुजरात ने चौंकाते हुए पांच मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर कब्जा कर लिया है. जबकि, लखनऊ भी छह मैचों में चार मैच जीतकर आठ अंक लेकर दूसरे स्थान पर मौजूद है.

बता दें कि आईपीएल 2022 के 29वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हराया. धमाकेदार जीत के साथ ही गुजरात ने प्वाइंट टेबल के टॉप पर अपना दबदबा कायम रखा है. गुजरात ने अब तक छह मैच खेले हैं, जिसमें उसे पांच में जीत और केवल एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. पांच मैच जीतकर गुजरात टाइटंस 10 प्वाइंट लेकर पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है.

IPL 2022 Points Table

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. केएल राहुल की अगुआई वाली टीम अब तक 6 मैच खेल चुकी है, जिसमें उसे चार में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है. 4 मैच जीतकर लखनऊ 8 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के भी 8-8 अंक हैं. आरसीबी नंबर तीन पर और हैदराबाद की टीम नंबर चार पर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: कोविड के साए में आने से DC की पूरी टीम क्वॉरेंटीन, रद्द हो सकता है अगला मैच

अब तक खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है. चेन्नई की टीम 6 मैच खेलकर केवल एक जीत के बाद दो अंक लेकर 9वें स्थान पर पहुंच गई है. जबकि, सभी 6 मैच हारकर मुंबई इंडियंस की टीम सबसे आखिरी स्थान पर बनी हुई है. मुंबई को अभी अपना खाता खोलना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details