हैदराबाद:आईपीएल 2022 के 30वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात रन से हरा दिया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा. 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर 19.4 ओवर में 210 रन पर ऑल आउट हो गई. युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक के साथ पांच विकेट चटकाए.
बता दें कि जोस बटलर की 61 गेंदों पर 103 रनों की पारी ने राजस्थान को 20 ओवर में पांच विकेट पर 217 रन बनाने में शानदार मदद की. चहल ने 17वें ओवर में चार बल्लेबाजों को आउट किया, जिसमें 85 रन बनाकर खेल रहे सेट बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का भी विकेट था. चहल ने पिछले मैच में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले पैट कमिंस को शून्य पर आउट किया था.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स में कोरोना का कहर, BCCI ने लिया बड़ा फैसला
इस बड़ी जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. राजस्थान ने अब तक छह में चार मुकाबले जीतकर आठ अंक हासिल किए हैं. राजस्थान का नेट रन रेट 0.380 है. अंक तालिका में टॉप पर हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस है. गुजरात ने अब तक छह में से पांच मुकाबले जीते हैं. 10 अंक के साथ गुजरात का नेट रन रेट 0.395 है.
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने भी लगातार चार जीत दर्जकर अंक तालिका में आठ अंक के साथ पांचवें नंबर पर जगह बनाई है. छठे नंबर पर श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स है. नाइट राइडर्स के छह अंक हैं. छह अंक के ही साथ पंजाब किंग्स की टीम सातवें नंबर पर काबिज है. ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स को अब तक दो जीत मिल पाई है और यह टीम आठवें नंबर पर है.
यह भी पढ़ें:हमारी टीम में अभी भी कई ट्रंप कार्ड मौजूद : माइक हेसन
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए अब आगे का रास्ता आसान नहीं होगा. मुंबई अपने छह मैच गंवा चुकी है. मुंबई की टीम इस समय अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है. वही हाल चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का है. मुंबई को छह में से केवल एक मैच में जीत मिली है. रवींद्र जडेजा की कप्तानी वाली सीएसके नौवें नंबर पर काबिज है.