हैदराबाद:आईपीएल 2022 के अपने आखिरी लीग मैच में गुजरात को हराकर आरसीबी ने अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखी है. अब बैंगलोर की किस्मत मुंबई के हाथों में है. अगर मुंबई इंडियंस दिल्ली को हरा देती है तो आरसीबी प्लेऑफ में जगह बना लेगी. दिल्ली के जीतने पर आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो जाएगी. गुजरात और लखनऊ प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं और राजस्थान का भी प्लेऑफ में पहुंचना लगभग पक्का लग रहा है.
बता दें कि 14 मैचों में 10 जीत हासिल करने वाली गुजरात की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है. गुजरात के पास 20 अंक हैं और इस टीम का पहला क्वॉलीफायर खेलना तय है. 18 अंकों के साथ लखनऊ की टीम भी प्लेऑफ में पहुंच गई है, लेकिन इसका स्थान अभी पक्का नहीं है. लखनऊ का क्वॉलीफायर या एलिमिनेटर खेलना राजस्थान के मैच के नजीते पर निर्भर करता है. राजस्थान की टीम 13 में से आठ जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. राजस्थान के पास 16 अंक हैं. पहला क्वॉलीफायर मैच खेलने के लिए राजस्थान को आखिरी मैच में जीत हासिल करनी होगी.
आरसीबी की टीम 16 अंक के साथ चौथे स्थान पर है. आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचना दिल्ली और मुंबई के मैच के नतीजे पर निर्भर करता है. दिल्ली के जीतने पर आरसीबी प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी. वहीं, दिल्ली के हारने पर यह टीम चौथे नंबर पर रहकर एलिमिनेटर खेलेगी. दिल्ली की टीम 13 मैच में सात जीत के साथ चौथे स्थान पर है.
यह भी पढ़ें:इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव