मुंबई:इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 47वां मुकाबला सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों की मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ंत हो रही है. कोलकाता ने टॉस जीतकर राजस्थान को बल्लेबाज का न्यौता दिया है.
बता दें कि दोनों टीमें अपना 10वां मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरी हैं. केकेकआर की कमान धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के पास है, जबकि आरआर की बागडोर विकेटकीपर बल्लेबजा संजू सैमसन ने संभाल रखी है. कोलकाता ने शुरुआत में चार में से तीन मैच जीतकर अच्छा दमखम दिखाया था. लेकिन उसके बाद केकेआर पटरी से उतर गए. श्रेयस ब्रिगेड को पिछले पांच मैचों में लगातार हार का मुंह देखने पड़ा है.
कोलकाता 9 मैचों 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है. वहीं, राजस्थान ने 9 मैचों में 6 बार जीत दर्ज की है और 3 मर्तबा हार का स्वाद चखा है. सैमसन सेना 12 अंकों के साथ तालिका में तीसरे पर है. राजस्थान को अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. ऐसे में आरआर जीत की फिराक में होगी.
यह भी पढ़ें:IPL 2022 में 46 मैचों के बाद जानिए अंक तालिका का हाल