मुंबई:आईपीएल 2022 का 61वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा. कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. कोलकाता में दो और हैदराबाद में तीन बदलाव हुए हैं. कोलकाता और हैदराबाद दोनों को प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें कायम रखने के लिए अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे. आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के बीच एक मैच हो चुका है. हैदराबाद ने कोलकाता को उस मैच में हरा दिया था.
कोलकाता और हैदराबाद की इस सीजन में दूसरी बार भिड़ंत हो रही है. दोनों टीमों की जब 15 अप्रैल को टक्कर हुई थी, तब एसआरएच ने केकेआर को सात विकेट से करारी शिकस्त दी थी. कोलकाता ने नितीश राणा (54) और आंद्रे रसेल (49) की शानदार पारियों के दम पर 175/8 का स्कोर खड़ा किया था.
वहीं, जवाब में हैदराबाद ने 13 गेंदें बाकी रहते तीन विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली थी. एसएरआच के लिए राहुल त्रिपाठी (71) और एडेन मार्कराम (नाबाद 68) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. ऐसे में कोलकाता की टीम अब इस हार का हिसाब चुकता करने की फिराक में होगी.
केकेआर और एसआरएच ने आईपीएल में आपस में कुल 22 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है. कोलकाता ने 14 और हैदराबाद ने आठ मैचों में विजयी परचम फहराया है. हालांकि, दोनों टीमों के दरम्यान पिछले पांच मैचों की बात करें तो एसआरएच का दबदबा रहा है.