दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022 Today: जानें कब और कहां देख सकेंगे KKR vs PBKS का मैच

आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा और खेल शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

KKR vs PBKS  इंडियन प्रीमियर लीग  श्रेयस अय्यर  Mayank Agarwal  Kolkata Knight Riders  IPL 2022 Match  Shreyas Iyer  Punjab Kings
KKR vs PBKS इंडियन प्रीमियर लीग श्रेयस अय्यर Mayank Agarwal Kolkata Knight Riders IPL 2022 Match Shreyas Iyer Punjab Kings

By

Published : Mar 31, 2022, 11:53 PM IST

मुंबई:कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जब शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसके जोखिम लेने की रणनीति के साथ बरकरार रहने की उम्मीद है. भले ही उसे अभी तक इससे मिश्रित नतीजे मिले हों. पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) से तीन विकेट की हार मिली थी. हालांकि टीम कम स्कोर के बावजूद मैच को करीबी बनाने में सफल रही थी.

पंजाब किंग्स ने अपना अभियान जीत से शुरू किया और टीम अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. क्योंकि उसने अपने पहले मैच में 200 से ज्यादा रन गंवा दिए थे. दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा के तीन दिवसीय पृथकवास पूरा करने के बाद खेलने की उम्मीद है, जिससे पंजाब के आक्रमण को मजबूती मिलेगी. वानखेड़े की पिच पर अभी तक दो ही मैच खेले गए हैं और उन्हें देखते हुए लग रहा है कि बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहा है. दो महीने से अधिक समय तक चलने वाले आईपीएल के लिए यह शुरूआत ही हो, लेकिन टॉस अभी से ही मैच के नतीजों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. क्योंकि मैच की दूसरी पारी में ओस का असर पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें:आईपीएल 2022: उंगली की चोट से उबरे सूर्यकुमार की मुंबई इंडियंस में हुई वापसी

कोलकाता के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और आक्रामक वेंकटेश अय्यर आरसीबी के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए थे, जिससे अब ये दोनों टीम को मजबूत शुरुआत कराने की कोशिश करेंगे. कप्तान श्रेयस अय्यर आरसीबी के खिलाफ भले ही विफल रहे हों, लेकिन वह अच्छी फॉर्म में हैं और वह टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं. लेकिन उन्हें अन्य साथियों जैसे नीतिश राणा के सहयोग की जरूरत होगी.

बाएं हाथ के बल्लेबाज राणा के लिए निरंतर प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण होगा. इन दोनों के अलावा मध्यक्रम की जिम्मेदारी सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन और बिग हिटर आंद्र रसेल के कंधों पर होगी. केकेआर के लाइन अप में ऐसे बल्लेबाज हैं, जो किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं और टीम प्रबंधन उम्मीद करेगा कि पंजाब के खिलाफ ये सभी एकजुट होकर प्रदर्शन करें. गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज उमेश यादव दोनों मैचों में नई गेंद से शानदार रहे. न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी को भी अहम भूमिका निभानी होगी.

यह भी पढ़ें:पूर्व दिग्गज बल्लेबाज की भविष्यवाणी, कहा- ये टीम ही बनेगी IPL 2022 की चैंपियन

कोलकाता की टीम के लिए हालांकि चिंता का विषय स्पिनर वरूण चक्रवर्ती की फॉर्म का होगा, जिन्हें जल्द ही वापसी करनी होगी. पंजाब के लिए काफी कुछ उसके शीर्ष तीन खिलाड़ियों कप्तान मयंक अग्रवाल, शिखर धवन और श्रीलंका के भानुका राजपक्षे पर निर्भर होगा. राजपक्षे ने आरसीबी के खिलाफ मैच विजयी पारी खेली थी. मुख्य कोच अनिल कुंबले हालांकि मध्यक्रम से और योगदान देने की उम्मीद करेंगे, जिसमें ओडियन स्मिथ और शाहरूख खान ने आरसीबी के खिलाफ अपनी टीम के लिए रन जुटाकर अपनी अहमियत साबित की. ऐसे में यह देखना होगा कि अंडर-19 विश्व कप स्टार राज बावा को एक और मौका मिलेगा या नहीं. क्योंकि वह अपने आईपीएल पदार्पण में विफल रहे थे.

पंजाब के गेंदबाज संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह और ओडियन सिंह को केकेआर के खिलाफ अपने खेल में सुधार करना होगा. राहुल चाहर और हरप्रीत बरार की स्पिन जोड़ी के आठ ओवर भी मैच में अंतर पैदा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: KKR & RCB मैच के बाद पॉइंट टेबल के बदले समीकरण

कोलकाता नाइट राइडर्स:

अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, बाबा इंद्रजीत, नीतीश राणा, प्रथम सिंह, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अशोक शर्मा, पैट कमिंस, रसिख डार, शिवम मावी, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, रमेश कुमार, सुनील नारायण्, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स और शेल्डन जैक्सन.

पंजाब किंग्स:

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टॉ, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, शाहरूख खान, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, रिषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व तायडे, भानुका राजपक्षा और बेनी होवेल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details