मुंबई:कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जब शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसके जोखिम लेने की रणनीति के साथ बरकरार रहने की उम्मीद है. भले ही उसे अभी तक इससे मिश्रित नतीजे मिले हों. पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) से तीन विकेट की हार मिली थी. हालांकि टीम कम स्कोर के बावजूद मैच को करीबी बनाने में सफल रही थी.
पंजाब किंग्स ने अपना अभियान जीत से शुरू किया और टीम अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. क्योंकि उसने अपने पहले मैच में 200 से ज्यादा रन गंवा दिए थे. दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा के तीन दिवसीय पृथकवास पूरा करने के बाद खेलने की उम्मीद है, जिससे पंजाब के आक्रमण को मजबूती मिलेगी. वानखेड़े की पिच पर अभी तक दो ही मैच खेले गए हैं और उन्हें देखते हुए लग रहा है कि बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहा है. दो महीने से अधिक समय तक चलने वाले आईपीएल के लिए यह शुरूआत ही हो, लेकिन टॉस अभी से ही मैच के नतीजों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. क्योंकि मैच की दूसरी पारी में ओस का असर पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें:आईपीएल 2022: उंगली की चोट से उबरे सूर्यकुमार की मुंबई इंडियंस में हुई वापसी
कोलकाता के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और आक्रामक वेंकटेश अय्यर आरसीबी के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए थे, जिससे अब ये दोनों टीम को मजबूत शुरुआत कराने की कोशिश करेंगे. कप्तान श्रेयस अय्यर आरसीबी के खिलाफ भले ही विफल रहे हों, लेकिन वह अच्छी फॉर्म में हैं और वह टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं. लेकिन उन्हें अन्य साथियों जैसे नीतिश राणा के सहयोग की जरूरत होगी.
बाएं हाथ के बल्लेबाज राणा के लिए निरंतर प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण होगा. इन दोनों के अलावा मध्यक्रम की जिम्मेदारी सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन और बिग हिटर आंद्र रसेल के कंधों पर होगी. केकेआर के लाइन अप में ऐसे बल्लेबाज हैं, जो किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं और टीम प्रबंधन उम्मीद करेगा कि पंजाब के खिलाफ ये सभी एकजुट होकर प्रदर्शन करें. गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज उमेश यादव दोनों मैचों में नई गेंद से शानदार रहे. न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी को भी अहम भूमिका निभानी होगी.
यह भी पढ़ें:पूर्व दिग्गज बल्लेबाज की भविष्यवाणी, कहा- ये टीम ही बनेगी IPL 2022 की चैंपियन