हैदराबाद:आईपीएल 2022 के 23वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रन के अंतर से हराया. इस जीत के बाद जोंटी रोड्स और सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने फैंस का दिल छू लिया. दरअसल, मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे और एक दूसरे का अभिवादन कर रहे थे.
इसी दरमियान पंजाब किंग्स के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स जैसे ही मुंबई के मेंटर सचिन से मिलने आए, वे अचानक ही भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के पैर छूने लगे. सचिन ने उन्हें ऐसा करने से रोका और इसके बाद जोंटी रोड्स को गले लगाया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है. ऐसा नजारा देख पूरा स्टेडियम न केवल हंस पड़ा, बल्कि तालियां भी बजाई.
बता दें, बुधवार शाम होने वाले मुंबई बनाम पंजाब मुकाबले में पंजाब ने एक बड़ा टार्गेट सेट किया था. कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन की लाजवाब साझेदारी के कारण पंजाब ने 198 रनों का विशालकाय लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए मुंबई की टीम 186 रन ही बना सकी. इस तरह मुंबई को पांचवी हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे. तभी पंजाब के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने कुछ ऐसा किया कि स्टेडियम में मौजूद तमाम खिलाड़ी और दर्शक हंसी नहीं रोक पाए.