पुणे:आईपीएल 2022 में रविवार रात गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. आईपीएल 2022 के इस 29वें मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई को तीन विकेट (Gujarat Titans won by 3 wickets) से हरा दिया. इस जीत के हीरो रहे गुजरात टीम के बल्लेबाज डेविड मिलर ने 94 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. डेविड मिलर की शानदार बैटिंग की बदौलत चेन्नई के दिए 170 रन के लक्ष्य को गुजरात ने एक गेंद बाकी रहते ही (Gujarat Titans Won) प्राप्त कर लिया. डेविड मिलर (David Miller) को उनकी नाबाद 94 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
मिलर की किलर पारी- गुजरात की इस जीत के हीरो डेविड मिलर रहे. बल्लेबाज विकेट गंवाते रहे लेकिन मिलर ने एक छोर थामे रखा और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी की. एक वक्त गुजरात के हाथों से जाता हुआ मैच का रुख मिलर ने अपने पाले में कर दिया. डेविड मिलर ने महज 51 गेंद पर 94 रन की नाबाद पारी खेली. जिसमें 6 छक्के और 8 चौके शामिल थे.
18वें ओवर ने बदला खेल- एक वक्त गुजरात की टीम को 5 ओवर में 62 रन की जरूरत थी और 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. मैच पर चेन्नई की पकड़ मजबूत हो रही थी. ब्रावो ने 17वें ओवर में महज 4 रन दिए तो मैच पर चेन्नई का शिकंजा और कस गया क्योंकि आखिरी 18 गेंदों पर गुजरात को जीत के लिए 48 रन की जरूरत थी. लेकिन इसके बाद क्रिस जॉर्डन के 18वें ओवर ने मैच का रुख गुजरात की तरफ मोड दिया, इस ओवर की पहली चार गेंदों में कप्तान राशिद खान ने 3 छक्के और एक चौका जड़ दिया. इस ओवर में कुल 25 रन बने और फिर आखिरी दो ओवर में गुजरात को 23 रन की जरूरत थी. 19वें ओवर में ब्रावो ने आखिरी दो गेंद पर दो विकेट लेकर मैच को रोमांचक बना दिया. राशिद पवेलियन लौट गए लेकिन 19वें ओवर में 10 रन बनने के बाद गुजरात को आखिरी ओवर में महज 13 रनों की दरकार थी. मिलर ने आखिरी ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़कर एक गेंद पहले ही टीम को जीत दिला दी.
गुजरात की खराब शुरुआत- इससे पहले चेन्नई के दिए 170 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुभमन गिल बिना खाता खोले पहले ही ओवर में आउट हो गए तो विजय शंकर भी बिना रन बनाए पारी के दूसरे ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे. चौथे ओवर में जब अभिनव मनोहर (12) आउट हुए तो टीम का स्कोर 16 रन पर तीन विकेट था. इसके बाद डेविड मिलर ने मोर्चा संभाला लेकिन 8वें ओवर में मुकेश चौधरी ने साहा (11) का विकेट लेकर गुजरात की मुश्किलें बढ़ा दी.
मिलर के साथ कप्तान राशिद खान ने जमाया रंग- महज 48 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद मिलर ने राहुल तेवतिया के साथ पारी को आगे बढ़ाया. मिलर ताबड़तोड़ रन बटोर रहे थे लेकिन 87 रन के कुल स्कोर पर तेवतिया भी महज 6 रन बनाकर उनका साथ छोड़ गए. इसके बाद हार्दिक पांड्या की जगह मैच में कप्तानी कर रहे राशिद खान ने मोर्चा संभाला और छठे विकेट के लिए मिलर के साथ मिलकर 70 रन जोड़े. ब्रावो की गेंद पर आउट होने से पहले राशिद खान ने 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से महज 21 गेंद पर 40 रनों की कप्तानी पारी खेली.