दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022: गुजरात ने आठवीं जीत दर्ज की, बैंगलोर को 6 विकेट से हराया - Gujarat Titans won by 6 wkts

आईपीएल 2022 के 43वें मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा दिया है. बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 170 रन बनाए. वहीं, जवाब में गुजरात ने 19.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Gujarat Titans  Royal Challengers Bangalore  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  गुजरात टाइटंस  IPL 2022  GT vs RCB  आईपीएल 2022  खेल समाचार
Gujarat Titans won by 6 wkts

By

Published : Apr 30, 2022, 7:22 PM IST

Updated : Apr 30, 2022, 7:38 PM IST

मुंबई:डेविड मिलर (39) और राहुल तेवतिया (43) ने 40 गेंदों में 79 रनों की नाबाद साझेदारी कर ब्रेबोर्न स्टेडियम में शनिवार को खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस (जीटी) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को छह विकेट से हरा दिया. बैंगलोर के 170 रनों के जवाब में गुजरात ने 19.3 ओवरों में चार विकेट खोकर 174 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर दिया. इसके साथ यह गुजरात नौ मैचों में आठवीं जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर काबिज है. बैंगलोर की ओर से वानिंदु हसरंगा और शाहबाज अहमद ने दो-दो विकेट लिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी रही, उन्होंने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 46 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. लेकिन आठवें ओवर में साहा (29) हसरंगा के शिकार बन गए. दूसरे छोर से शाहबाज की गेंद पर छक्का मारने के बाद गिल (31) एलबीडब्ल्यू हो गए, जिससे गुजरात को 8.5 ओवरों में 68 रनों पर दूसरा झटका लगा. टीम को जीतने के लिए अभी भी 67 गेंदों में 103 रन चाहिए थे.

लेकिन कप्तान पांड्या (3) शाहबाज की गेंद पर कैच आउट हो गए. इसके बाद, साईं सुदर्शन (20) को भी हसरंगा ने आउट कर दिया. एक दम से दो विकेट गिरने से गुजरात टीम की स्थिति खराब होने लगी, जिससे 12.5 ओवरों में 95 रनों पर चार विकेट खो दिए. लेकिन डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, जिससे 16 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 128 रन हो गए. जीतने के लिए अभी भी 43 रन की आवश्यकता थी.

यह भी पढ़ें:IPL 2022, GT vs RCB: कोहली और पाटीदार की फिफ्टी, GT के सामने 171 रन का लक्ष्य

दोनों ने बैंगलोर की गेंदबाजों पर जमकर हमला किया. इस दौरान, चौके-छक्कों की मदद से लक्ष्य के करीब पहुंच गए. अब आखिरी दो ओवरों में 19 रन चाहिए थे. मिलर (39) और तेवतिया (43) ने 40 गेंदों में 79 रनों की नाबाद साझेदारी कर तीन गेंदे शेष रहते गुजरात को छह विकेट से जीत दिलाई. गुजरात ने 19.3 ओवरों में चार विकेट खोकर 174 रनकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने पावरे में एक विकेट खोकर 43 रन बनाए. इस दौरान, कप्तान फाफ डु प्लेसिस बिना खाता खोले की सांगवान के शिकार बन गए. इस बीच, सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और रजत पाटीदार ने मिलकर गुजरात के गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला और तेज गति से रन बनाए. इस दौरान, कोहली ने 45 गेंदों में सीजन का पहला अर्धशतक पूरा किया. साथ ही पाटीदार ने भी 29 गेंदों में आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक लगाया. लेकिन 15वें ओवर में सांगवान की गेंद पर पाटीदार 52 रन बनाकर आउट हो गए. इसके साथ उनके और कोहली के बीच 74 गेंदों में 99 रनों की साझेदारी का अंत हो गया.

यह भी पढ़ें:IPL 2022, GT vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता टॉस, पहले बल्‍लेबाजी चुनी

चौथे नंबर पर आए ग्लेन मैक्सवेल ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. लेकिन कोहली (53 गेंदों में 58 रन बनाकर) शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए. 18वें ओवर में राशिद की गेंद पर दिनेश कार्तिक (2) कैच आउट हो गए. इसके बाद, मैक्सवेल (33) फग्र्यूसन के शिकार हो गए. 20वां ओवर डालने आए जोसेफ ने 15 रन देकर महिपाल लमरोर (16) को चलता किया, जिससे बैंगलोर ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 170 रन बनाए. गुजरात की ओर से प्रदीप सांगवान ने दो विकेट चटकाए. वहीं, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और लॉकी फग्र्यूसन ने एक-एक विकेट लिया.

Last Updated : Apr 30, 2022, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details