कोलकाता:आईपीएल 2022 के इस सीजन का पहला क्वॉलीफायर गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जा रहा है. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. गुजरात की टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.
बता दें, आज यहां जीत दर्ज करने वाली टीम सीधे फाइनल में एंट्री कर लेगी, जबकि हारने वाली टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होगा. क्योंकि वह क्वॉलीफायर 2 में एलिमिनेट की विजेता टीम से वहां भिड़ेगी. इस बार दोनों टीमों का लीग स्टेज में सिर्फ एक ही बार सामना हुआ था, जिसमें गुजरात की टीम ने रॉयल्स को 37 रनों से मात दी थी. इस बार आईपीएल के लीग स्टेज का आयोजन मुंबई और पुणे में ही आयोजित किया गया था. लेकिन प्लेऑफ के पहले 2 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जा रहा है, जबकि फाइनल समेत अंतिम मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे.
पहली बार आईपीएल में खेल रही गुजरात टाइटंस की टीम 20 अंकों के साथ पहले पायदान पर क्वॉलीफाई कर यहां पहुंची है. उसने अपने 14 लीग मैचों में से 10 में जीत दर्ज की, जबकि एक में हार. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 9 मैचों में जीत दर्ज की और 5 में हार मिली. लेकिन आज रॉयल्स की टीम एक बार फिर अपने बेखौफ अंदाज में गुजरात से भिड़ना चाहेगी.