नवी मुंबई:विपरीत परिस्थितियों में वापसी करने वाली गुजरात टाइटंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को जब पंजाब किंग्स का सामना करेगी तो उसकी निगाह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने पर रहेगी. पहली बार आईपीएल में भाग ले रही गुजरात की टीम को अब तक हराना आसान नहीं रहा है. उसने नौ में से आठ मैच जीते हैं और लगातार छठी जीत दर्ज करने से वह प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन जाएगी.
गुजरात के इस शानदार प्रदर्शन का कारण विपरीत परिस्थितियों में भी दमदार वापसी करना है. राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, राशिद खान हों या कप्तान हार्दिक पांड्या, इन सभी ने अब तक टूर्नामेंट में मैच विजेता प्रदर्शन किया है. यदि कोई एक खिलाड़ी नाकाम हो जाता है तो दूसरा बखूबी जिम्मेदारी निभाता है. हार्दिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ जीत के बाद कहा था, यह इस टीम की खूबसूरती है कि खिलाड़ियों ने दिखाया है कि वे मुश्किल परिस्थितियों में भी क्या कर सकते हैं. हमने ऐसा करने के लिए हमेशा उनका हौसला बढ़ाया.
यह भी पढ़ें:IPL 2022 में 46 मैचों के बाद जानिए अंक तालिका का हाल
पिछली बार जब गुजरात और पंजाब का सामना हुआ था तो तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों पर छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. पंजाब अब अनुकूल परिणाम की उम्मीद कर रहा होगा. इसके अलावा वह नहीं चाहेगा कि मैच पिछली बार की तरह अंतिम गेंद तक पहुंचे. पंजाब की टीम के प्रदर्शन में फिर से निरंतरता का अभाव रहा है तथा उसे अब तक नौ मैचों में से पांच में हार मिली है.
उसके शीर्ष बल्लेबाज कप्तान मयंक अग्रवाल, जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी. गेंदबाजी विभाग में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ही लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले मैच में उसके गेंदबाजों ने अच्छा खेल दिखाया था, लेकिन बल्लेबाजों ने उसे निराश किया.
गुजरात की टीम में विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने मैथ्यू वेड की जगह अच्छी तरह से संभाली है. उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की थी. लेकिन दाएं हाथ का यह बल्लेबाज हाल में रन बनाने के लिए जूझता हुआ नजर आया. वह निश्चित तौर पर फॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेंगे.