मुंबई:आज आईपीएल 2022 का 40वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों टीमों की भिड़ंत शाम साढ़े सात बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडयम में शुरू होगी. जीटी और एसआरएच मौजूदा सीजन में अपना 8वां मैच के लिए मैदान पर उतरेंगी. गुजरात की कमान धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास है, जबकि हैदराबाद की बागडोर दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन के हाथों में है. गुजरात ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है.
गुजरात की टीम बुधवार को हैदराबाद से अपना पिछला हिसाब चुकता करने की फिराक में होगी. दरअसल, दोनों टीमों इस सीजन में दूसरी बार भिड़ रही हैं. जब दोनों टीमों का 11 अप्रैल को डी वाई पाटिल स्टेडियम में मुकाबला हुआ था, तब हैदराबाद ने गुजरात को 8 विकेट से धूल चटाई थी. जीटी ने हार्दिक की नाबाद 50 रन की पारी की बदौलत 7 विकेट पर 162 रन बनाए थे. जवाब में एसआरएच ने विलियमसन (57) के अर्धशतक के दम पर 19.1 ओवर में जीत दर्ज कर ली थी.
बता दें कि पांड्या ब्रिगेड ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. उसने सात मैचों में से छह में विजयी परचम फहराया है. जीटी 12 अंकों के साथ फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. ऐसे में टीम की नजर दो अंक लेकर शीर्ष स्थान हासिल करने पर होगी. गुजरात को अपने पिछले तीन मैचों में विजय मिली है और अब वो जीत का चौका जमाने की कोशिश में होगी.