मुंबई:आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 67वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें शाम साढ़े सात बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टकराएंगी. बैंगलोर और गुजरात अपना 14वां मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरी हैं. दोनों का यह अंतिम लीग मैच है. आरसीबी की कमान फाफ डुप्लेसी के पास है, जबकि गुजरात की बागडोर हार्दिक पांड्या ने संभाल रखी है. गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
बैंगलोर की टीम फिलहाल 13 मैचों में सात जीत और छह हार के बाद 14 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है. आरसीबी को प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए गुजरात के खिलाफ बड़ी की जीत की दरकार है. बैंगलोर का नेट रन रेट माइनस 0.323 है. जीटी के खिलाफ जीत से उसके 16 अंक हो जाएंगे, मगर नेट रन रेट के कारण उसे दूसरे मैचों के नतीजे भी अनुकूल आने की उम्मीद करनी होगी. लगातार दो जीत के साथ बैंगलोर लय हासिल कर ली थी, लेकिन पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों 54 रन से हारने मुश्किलें बढ़ा दीं.
आईपीएल 2022 में डेब्यू करने वाली गुजरात की टीम दमदार प्रदर्शन के दम पर प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. जीटी 13 मैचों में 20 अंक लेकर टॉप पर काबिज है. गुजरात ने अपने पिछले दोनों मैचों में जबरदस्त जीत हासिल की है और अब उसकी नजर आरसीबी के खिलाफ जीत की हैट्रिक कंप्लीट करने पर होगी. जीटी ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएलजी) को 62 रन से शिकस्त देने के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 7 विकेट से धूल चटाई.