मुंबई:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 57वां मुकाबला मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच खेला जा रहा है. एलएसजी और जीटी मौजूदा सीजन में अपना 12वां मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरी हैं. लखनऊ की कमान धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल के पास है, जबकि गुजरात की बागडोर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में है. गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
बता दें, लखनऊ और गुजरात की इसी सीजन में दूसरी बार टक्कर हो रही है. दोनों टीमें पहली बार 28 मार्च को भिड़ी थीं, जिसमें जीटी ने पांच विकेट से विजयी परचम फहराया था. लखनऊ ने उस मैच में टॉस गंवाने के बाद छह विकेट के नुकसान पर 158 का स्कोर खड़ा किया था.
वहीं, जवाब में गुजरात की टीम ने 19.4 ओवर में 161/5 बनाकर जीत हासिल कर ली थी. लखनऊ के लिए जहां दीपक हुड्डा और आयुष बडोनी ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. वहीं, गुजरात की ओर से राहुल तेवतिया (40), हार्दिक पांड्या (33) और डेविड मिलर (30) ने धमाल मचाया था. ऐसे में एलएसजी अब जीटी से इस हार का हिसाब चुकता करने की फिराक में होगी.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: 5 विकेट चटकाते ही बुमराह की पत्नी खुश, बोलीं- मेरे पति फायर हैं...