मुंबई:आईपीएल 2022 के 48वें मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. गुजरात इस समय टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन टीम बन गई है. अब तक 9 मैच में 8 मैच जीतकर गुजरात टॉप पर है तो वहीं पंजाब किंग्स इस समय प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है. पंजाब को हर हाल में आज का मैच जीतना होगा. प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखने के लिए पंजाब को आज के मैच में गुजरात को हराना होगा.
IPL 2022 के 48वें मुकाबले में आमने-सामने हैं गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS). दोनों ही टीमों का यह इस सीजन का 10वां मैच होगा. इससे पहले गुजरात 9 में से 8 मैच जीत चुकी है और सिर्फ एक मैच में टीम को हार मिली है. वहीं पंजाब ने 9 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है और पांच में उसे हार मिली है. हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात की नजरें होंगी इस मैच में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में लगभग जगह पक्की करने पर.
पॉइंट्स टेबल में गुजरात 8 जीत के बाद 16 पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. दूसरी तरफ पंजाब की टीम 5 हार और चार जीत के बाद 8 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है. आज के मुकाबले में अगर पंजाब जीतती है तो वह पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाकर आरसीबी को पछाड़ते हुए 5वें स्थान पर पहुंच जाएगी. पंजाब किंग्स के अभी 8 अंक हैं और आज जीत के बाद 10 अंक हो सकते हैं. पंजाब का नेट रन रेट -0.470 है जो कि बैंगलोर (-0.558) से बेहतर है.