मुंबई:कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच शनिवार को आईपीएल 2022 का 35वां मैच खेला जा रहा है. आईपीएल के इस सीजन में डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस पॉइंट टेबल में 10 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है. वहीं केकेआर 7वें स्थान पर है. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
बता दें, केकेआर की नजर फिर से जीत की पटरी पर लौटने की है. ऐसे में उसने सामने गुजरात की मजबूत चुनौती है. गुजरात ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया. गुजरात को ज्यादातर मौकों पर मिडिल ऑर्डर ने संकट से बाहर निकाला है. हार्दिक पांड्या भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ऐसे में केकेआर के गेंदबाजों पर गुजरात के विजयी सफर को रोकने की चुनौती है. पिछले कुछ मुकाबलों में केकेआर के गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: आज होंगे डबल हेडर मुकाबले, जानिए किससे किसकी होगी टक्कर
कोलकाता ने अब तक सात में से तीन मैच जीते हैं और चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है. अंक तालिका में यह टीम सातवें स्थान पर है. डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले इस मैच में कोलकाता की टीम हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी. वहीं, गुजरात की टीम छह में से पांच मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. कोलकाता के खिलाफ जीत हासिल करने पर यह टीम फिर से पहले पायदान पर आ जाएगी.