पुणे: महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में यहां शनिवार को खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में शुभमन गिल (84) की बल्लेबाजी और लॉकी फर्ग्यूसन (4/28) की गेंदबाजी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया. गुजरात टाइटंस द्वारा दिए गए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत खराब रही. टीम की सलामी जोड़ी पृथ्वी शॉ और टिम सेफर्ट ने मैच की शुरुआत की. लेकिन दूसरे ही ओवर में टिम सेफर्ट (3) को हार्दिक पांड्या ने पवेलियन भेज दिया. इसके बाद पांचवें ओवर में पृथ्वी शॉ (10) को लॉकी फर्ग्यूसन ने आउट किया.
टिम सेफर्ट के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मनदीप सिंह (18) भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और उन्हें भी फर्ग्यूसन ने अपने ओवर में आउट करने के बाद वापस पवेलियन भेज दिया. शुरुआत के तीन विकेट गिरने के बाद टीम की तरफ से बल्लेबाजी का मोर्चा ऋषभ पंत और ललित यादव ने संभाला. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए पचास रन से ज्यादा की साझेदारी हुई. हालांकि, इन दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी भी ज्यादा देर तक तक टिक नहीं सकी और 12वें ओवर में दिल्ली को ललित यादव के रूप में चौथा झटका लगा. इस दौरान उन्होंने 22 गेंदों में 25 रन की पारी खेली.
उनके बाद क्रीज पर अक्षर पटेल आए. इस दौरान गुजरात की तरफ से लॉकी फर्ग्यूसन गेंदबाजी का मोर्चा संभाले हुए थे और लगातार बल्लेबाजों पर दबाव बना रहे थे. उन्होंने एक बार फिर दो विकेट एक साथ चटकाए और दिल्ली को दोहरा झटका दिया. अपने 15वें ओवर में उन्होंने ऋषभ पंत (43) और अक्षर पटेल (8) को आउट किया. पटेल के बाद बल्लेबाजी करने आए शार्दुल ठाकुर गेंदबाज राशिद खान के ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. वहीं, 18वें ओवर में गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपना कारनामा कर दिखाया, जो शुरुआत में गेंदे तो अच्छी फेंक रहे थे, लेकिन उन्हें सफलताएं हाथ नहीं लग रही थीं.