पुणे:इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान का मानना है कि पुणे के एमसीए स्टेडियम में बुधवार को आईपीएल 2022 के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के पैट कमिंस को गेंदबाजी करते समय मुंबई इंडियंस के पास प्लान बी नहीं था.
जब आंद्रे रसेल 101/5 पर आउट हुए तो मुंबई का पलड़ा भारी लग रहा था. लेकिन आते ही कमिंस ने मैच को पलट दिया, क्योंकि उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में नाबाद 56 रनों की तूफानी पारी में छह छक्के और चार चौके लगाए. कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया टीम के साथी डेनियल सैम्स के 16वें ओवर में 35 रन बनाए और उन्होंने के.एल. राहुल के 14 गेंदों में सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: सवालों के घेरे में जडेजा की कप्तानी, क्या कर पाएंगे वापसी?
स्वान ने क्रिकेट डॉट कॉम के हवाले से कहा, टाइमल मिल्स और जसप्रीत बुमराह ने शानदार गति से गेंदबाजी की. वे सभी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन टी-20 मैच को बदलने के लिए बस थोड़ी सी प्रतिभा या दस मिनट की प्रतिभा की जरूरत होती है, जो मुंबई के साथ हुआ है. उस समय स्वान पूरी तरह से हैरान थे कि मुंबई इंडियंस जीते हुए मैच को हार गई.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: MI के छक्के छुड़ाने वाले KKR के खिलाड़ी पैट कमिंस बोले- मजा आ गया
उन्होंने कहा, वे यह मैच हार गए हैं, उन्हें जीतना चाहिए था. मैं आश्चर्यचकित हूं कि उन्होंने बहुत जल्दी मैच खत्म कर दिया. कमिंस की तरह बल्लेबाजी करने वाले व्यक्ति को गेंदबाजी करना मुश्किल है. लेकिन ऐसा लगता है जैसे कि उनके पास प्लान बी नहीं था.
इससे पहले, सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली, जिससे मुंबई 20 ओवर में 161/4 पर पहुंच गई. उन्हें युवा तिलक वर्मा की नाबाद 22 गेंदों में 38 रनों की नाबाद पारी और कीरोन पोलार्ड ने पांच गेंदों में 22 रन का साथ मिला था.