दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022: आज कोरोना प्रभावित DC का सामना PBKS से, दोनों को होगी जीत की दरकार

आईपीएल 2022 में आज यानी बुधवार को इस लीग का 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा.

Delhi Capitals  Punjab Kings  दिल्ली कैपिटल्स  पंजाब किंग्स  IPL 2022  आईपीएल 2022  खेल समाचार  Sports News  Cricket News  DC vs PBKS Match Preview  Indian premier league  IPL 2022 Preview
Delhi Capitals vs Punjab Kings, 32nd Match

By

Published : Apr 19, 2022, 11:40 PM IST

मुंबई:कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित दिल्ली कैपिटल्स की टीम बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग का अपना मैच पुणे की जगह ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेलेगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड से जारी बयान में कहा गया कि बुधवार के मैच को ब्रेबोर्न स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया है, ताकि बायो-बबल में कोविड संक्रमण न हो.

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श सहित दिल्ली कैपिटल्स के पांच सदस्य कोरोना वायरस के जांच में पॉजिटिव आए हैं. फिजियो पैट्रिक फरहार्ट, टीम के मालिशिया चेतन कुमार, टीम डॉक्टर अभिजीत साल्वी और सोशल मीडिया कंटेंट टीम के सदस्य आकाश माने जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है.

बीसीसीआई से जारी बयान के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 20 अप्रैल को खेले जाने वाले मैच संख्या 32, दिल्ली कैपिटल बनाम पंजाब किंग्स को एमसीए स्टेडियम, पुणे से ब्रेबोर्न सीसीआई स्थानांतरित किया है. लंबी दूरी की बस यात्रा के दौरान टीम में कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ने के खतरे को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. दिल्ली कैपिटल्स को बुधवार सुबह आरटी-पीसीआर जांच के बाद ही मैच खेलने की मंजूरी मिलेगी. अन्य सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ मंगलवार को हुए जांच में नेगेटिव आए हैं.

उन्होंने कहा, कोविड-19 से संक्रमित आए सदस्य पृथकवास में चिकित्सकों की निगरानी में हैं. उनका छठे और सातवें दिन परीक्षण किया जाएगा और दोनों जांच का नतीजा निगेटिव आने पर उन्हें दिल्ली कैपिटल्स बायो-सिक्योर बबल में फिर से आने दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:IPL Point Table: चौथी जीत के साथ RR ने टॉप-2 में बनाई जगह, जानें कौन है नंबर वन

बीसीसीआई ने कहा, दिल्ली कैपिटल्स की टीम का 16 अप्रैल से रोजाना आरटी-पीसीआर परीक्षण किया जा रहा है. 19 अप्रैल को हुए आरटी-पीसीआर जांच के चौथे दौर में अन्य सभी सदस्य निगेटिव आए हैं. उन्होंने कहा, टीम के सभी सदस्यों को 20 अप्रैल की सुबह आरटी-पीसीआर परीक्षण के एक और दौर से गुजरना होगा. दिल्ली कैपिटल्स के प्रतिद्वंद्वी पंजाब किंग्स को मंगलवार को पुणे की यात्रा करनी थी, लेकिन उन्हें मुंबई में ही रहने के लिए कहा गया.

पंजाब टीम के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, हमें पुणे की यात्रा करनी थी, लेकिन हमें मुंबई में ही रहने के लिए कहा गया है. मार्श का कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद एक बार फिर आईपीएल पर खतरा मंडराने लगा है. मार्श की शुरुआती रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन बाद की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मार्श को गले में दर्द और हल्का बुखार था.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स में कोरोना का कहर, BCCI ने लिया बड़ा फैसला

मार्श में इस बीमारी के लक्षण दिखे थे और उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया जो पॉजिटिव आया, लेकिन शुरुआती आरटी-पीसीआर जांच नतीजा निगेटिव रहा था. आईपीएल बायो-बबल के बाहर कोविड-19 के मामले बढ़ने लगे हैं. बायो-बबल के अंदर भी वायरस का खतरा भी बढ़ गया है. पिछले सत्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा था. इसे सितंबर-अक्टूबर में यूएई में पूरा किया गया था.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

दिल्ली कैपिटल्स:रिषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बर, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, पृथ्वी शा, रोवमैन पावेल, एनरिक नोत्र्जे, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी नगिदी, मुस्तफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विक्की ओस्टवाल, यश ढुल, केएस भरत और टिम सीफर्ट.

पंजाब किंग्स:शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबादा, जानी बेयरस्टो, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, एम शाह रुख खान, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, इशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, रिषी धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, ऋतिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व ताइडे, भानुका राजपक्षे और बेनी हावेल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details