मुंबई:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 58वां मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. राजस्थान और दिल्ली आईपीएल 2022 में दूसरी बार आमने-सामने हैं. इससे पहले जब दोनों की भिड़ंत हुई थी, तब दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 15 रन से हार झेलनी पड़ी थी. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस समय आईपीएल 2022 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम पांचवें नंबर पर है. रॉयल्स ने 11 में से सात मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली ने 11 में से पांच मैच जीते हैं. ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे अपने शेष सभी तीनों मुकाबले जीतना होंगे. वहीं, संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अगले तीन में से दो मैच जीतना हैं.
बता दें, राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराया था और वो दिल्ली के खिलाफ इसी विजयी लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं, दिल्ली को अपने पिछले मैच में सीएसके के हाथों 91 रन की विशाल शिकस्त सहनी पड़ी थी. दोनों टीमों के बीच आंकड़ों पर गौर करें तो मुकाबला बराबरी का नजर आता है. रॉयल्स और दिल्ली के बीच आईपीएल में अब तक कुल 25 मैच खेले गए हैं. राजस्थान ने 13 जबकि दिल्ली ने 12 में बाजी मारी है. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों पर गौर करें तो यहां रॉयल्स ने दिल्ली पर 3-2 की बढ़त बना रखी है. आईपीएल 2021 में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे, तब दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था.
यह भी पढ़ें:Dinesh Karthik: प्यार और दोस्ती में मिला था धोखा, लेकिन इश्क ने फिर संवार दिया
बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं होगी पिच