मुंबई:इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 27वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली इस समय अंक तालिका में आठवें स्थान पर है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर छठे स्थान पर है. दिल्ली अब तक चार मैच खेली है और दो मैच जीतने में सफल रही है, जबकि बैंगलोर ने इस सीजन में अब तक पांच मैच खेले हैं और तीन में जीत दर्ज की है. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.
बैंगलोर की बात करें तो चेन्नई के खिलाफ टीम को हर्षल पटेल की कमी महसूस हुई. अन्य गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने रन लुटाए हैं, जबकि वानिंदु हसरंगा भी पिछले मैच में रनों पर अंकुश नहीं लगा पाए थे. बल्लेबाजी में डुप्लेसी और युवा अनुज रावत ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है, जबकि दिनेश कार्तिक फिनिशर की अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं.
वहीं दिल्ली के दोनों ओपनर डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. टीम के लिए नंबर तीन का स्थान चिंता का विषय है. कप्तान ऋषभ पंत को भी बड़ी पारी खेलने की जरूरत है. गेंदबाजी की बात करें तो स्पिनर कुलदीप यादव और खलील अहमद ने अच्छा किया है. दिल्ली के मुकाबले बैंगलोर का पलड़ा भारी है. दिल्ली ने अभी तक बैंगलोर के खिलाफ 10 मैच जीते हैं. वहीं, आरसीबी ने 16 मैचों में दिल्ली को हराया है.