मुंबई:दिल्ली कैपिटल्स उम्मीद करेगी कि रविवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मैच में उसके बल्लेबाज पिछले मुकाबले की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करें. जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स अपने कप्तान केएल राहुल पर अत्यधिक निर्भरता को कम करने के लिए बेताब होगी.
दिल्ली की टीम के लिए कोविड-19 के मामले आने और नो-बॉल विवाद से कुछ हफ्ते काफी मुश्किल रहे. लेकिन कप्तान ऋषभ पंत और उनकी टीम ने इससे बाहर निकलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स पर चार विकेट से जीत दर्ज की. इससे टीम का मनोबल बढ़ा और टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर है. हालांकि, उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना और छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्यक्रम का चरमराना चिंता का विषय होंगे. डेविड वॉर्नर ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी है, लेकिन साथी सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अच्छी शुरुआत को लंबी पारी में नहीं बदल सके हैं. टीम ने तीसरे नंबर पर कई बल्लेबाजों को आजमाया, जिसमें कप्तान पंत भी शामिल हैं. लेकिन अभी तक उसे इस स्थान के लिए उचित खिलाड़ी नहीं मिल सका है.
यह भी पढ़ें:Big News: रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी को वापस सौंपी CSK की कप्तानी
मिशेल मार्श कोविड-19 के बाद पृथकवास पूरा करने के बाद लौट चुके हैं और इस आस्ट्रेलियाई आल राउंडर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. पंत खुद भी विस्फोटक पारी नहीं खेल पाए हैं, जिसके लिए वह मशहूर हैं. उन्हें ऑलराउंडर ललित यादव, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल के साथ अधिक जिम्मेदारी उठानी होगी. पंत की कप्तानी को लेकर भी कुछ आलोचना हुई, जिन्होंने कुलदीप यादव को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चौथा ओवर गेंदबाजी करने को नहीं दिया. जबकि उन्होंने तीन ओवर में 14 रन देकर चार विकेट झटककर शानदार प्रदर्शन किया था.
दिल्ली को हालांकि इस बात से राहत मिलेगी कि रोवमैन पॉवेल आखिर में फिनिशर की भूमिका अच्छे से निभा रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ असंभव लक्ष्य को हासिल करने के करीब पहुंचा दिया था और कोलकाता के खिलाफ मैच भी ऐसा कर दिखाया. दिल्ली के गेंदबाजी विभाग ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जिन्होंने राजस्थान के खिलाफ काफी रन लुटाए. लेकिन उन्होंने वापसी कर आसान जीत की नींव रखी. कुलदीप अपने सर्वश्रेष्ठ आईपीएल सत्र का लुत्फ उठा रहे हैं. इस बाएं हाथ के स्पिनर ने इस सत्र में दो बार चार विकेट झटके हैं, जिससे उनके कुल 17 विकेट हैं.
खलील अहमद किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं, जिन्होंने छह मैचों में 11 विकेट झटके हैं और उनकी इकोनोमी 7.91 रही है. उन्हें मुस्तफिजुर रहमान का अच्छा सहयोग मिल रहा है. जबकि स्पिनर अक्षर और ललित ने भी अपनी भूमिकाएं निभाईं.
यह भी पढ़ें:अमरीका में क्रिकेट के विस्तार के लिए निवेश करेगा शाहरुख खान का नाइट राइडर्स ग्रुप
लखनऊ की टीम हालांकि प्लेऑफ स्थान हासिल करने की ओर बढ़ रही है. वह नौ मैचों में छह जीत से अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. हालांकि, टीम शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान राहुल पर अत्यधिक निर्भरता को तोड़ना चाहती है. राहुल इस सत्र में अभी तक दो शतक और एक अर्धशतक जमा चुके हैं और टीम की जीत में उनकी पारियों ने अहम भूमिका निभाई है. यह निर्भरता इतनी अधिक है कि टीम ने जो तीन मैच गंवाए हैं, उसमें राहुल का बल्ला नहीं चला था.
टीम के पास क्विंटन डी कॉक, आयुश बडोनी, दीपक हुड्डा और कृणाल पंड्या के रूप में काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें अपनी जिम्मेदारी उठानी होगी. टीम के पास जेसन होल्डर और मार्कस स्टोइनिस भी हैं. गेंदबाजी में कृणाल और तेज गेंदबाज दुष्मंता चामीरा ने पंजाब के खिलाफ लक्ष्य का बचाव करने में मदद की, लेकिन रवि बिश्नोई हालांकि थोड़े मंहगे साबित हुए.
दिल्ली कैपिटल्स:ऋषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बर, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, पृथ्वी सॉव, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नोर्किया, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, मुस्ताफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विक्की ओस्तवाल, यश धुल, केएस भरत और टिम सीफर्ट.
लखनऊ सुपर जायंट्स:लोकेश राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, एविन लुईस, मनीष पांडे, क्विंटन डिकॉक, रवि बिश्नोई, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मोहसिन खान, मयंक यादव, अंकित राजपूत, आवेश खान, एंड्रयू टाय, मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, करण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, कृणाल पंड्या और जेसन होल्डर.
जूझ रही सीएसके के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी हैदराबाद
तेज गेंदबाज उमरान मलिक के प्रदर्शन पर एक बार फिर सभी की निगाहें टिकी होंगी. जब सनराइजर्स हैदराबाद रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मैच में जूझ रही चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के सामने होगी. मलिक इस आईपीएल सत्र की खोज हैं, जिन्होंने अपनी रफ्तार से दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों को पस्त किया. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हालांकि हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन मलिक ने 25 रन देकर पांच विकेट झटके जो आईपीएल के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन से एक था.
लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने से यह दाएं हाथ का तेज गेंदबाज मौजूदा आईपीएल में चर्चा का विषय बना हुआ है. जम्मू के इस गेंदबाज ने अभी तक आठ मैचों में 12 के स्ट्राइक रेट से 15 विकेट झटके हैं. लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम को पिछले मैच में गुजरात टाइटन्स से पांच रन का हार का सामना करना पड़ा. रविवार को मलिक चाहेंगे कि उन्हें साथी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन और टी नटराजन से अधिक सहयोग मिले. यानसेन गुजरात के खिलाफ अंतिम ओवर में 22 रन का बचाव करने में विफल रहे, जिसमें राशिद खान ने कमाल कर दिया.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: गुजरात ने आठवीं जीत दर्ज की, बैंगलोर को 6 विकेट से हराया
सनराइजर्स हैदराबाद का टीम प्रबंधन अपने अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर पर काफी निर्भर था. लेकिन वह टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके और वह अपने आलोचकों को गलत साबित करने के लिये बेताब होंगे. कप्तान केन विलियमसन की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है, लेकिन अभिषेक शर्मा और ऐडन मार्कराम ने जिम्मेदारी निभायी और वे इसी अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे. सनराइजर्स हैदराबाद चाहेगी कि राहुल त्रिपाठी और निकोलस पूरन भी बल्ले से और अधिक जिम्मेदारी उठाएं. सनराइजर्स हैदराबाद आठ मैचों में 10 अंक लेकर 10 टीम की तालिका में चौथे स्थान पर है. वहीं, सीएसके का यह सबसे खराब आईपीएल रहा है और सीएसके को खुद को टूर्नामेंट में बनाए रखने के लिए एकजुट प्रयास की जरूरत है.
वह तालिका में महज चार अंक लेकर नीचे से दूसरे स्थान पर है. उसकी कमजोर बल्लेबाज इकाई के लिए मलिक बड़ा खतरा होंगे. सीएसके की समस्याएं पिछले मैच में पंजाब किंग्स से 11 रन से हारने के साथ बढ़ गई. अगर यहां चूक हुई तो गत चैम्पियन के लिए मुश्किल हो सकती है. सीएसके खेल के सभी विभागों में असफल रही है और वे अपने नए कप्तान रवींद्र जडेजा से भाग्य पलटने की उम्मीद करना चाहेंगे. जडेजा गेंद और बल्ले दोनों से अपने फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे, ताकि अपनी टीम को कम से कम प्ले-ऑफ में जगह बनाने का मौका दे सकें, हालांकि इस समय संभावना कम ही लगती है. सीएसके का बल्लेबाजी विभाग को सबसे ज्यादा नुकसान सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ के फ्लॉप शो से हुआ है और यह युवा बचे हुए मैचों में फॉर्म में लौटना चाहेगा.
यह भी पढ़ें:लखनऊ के लिए शानदार प्रदर्शन कर मोहसिन ने पूरा किया माता-पिता का सपना
अनुभवी रॉबिन उथप्पा और आल राउंडर शिवम दुबे को भी जरूरत के समय प्रदर्शन करना होगा. जबकि करिश्माई एमएस धोनी ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसमें मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनकी फिनिशर की पारी अहम रही थी. अंबाती रायुडू ने पंजाब के खिलाफ 39 गेंद में 78 रन की शानदार पारी खेली, हालांकि टीम हार गई, लेकिन वह भी चाहेंगे कि उन्हें शीर्षक्रम बल्लेबाजों से मदद मिले. गेंदबाजी में भी प्रदर्शन ऐसा ही रहा है, जिसमें तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी पूरे सत्र में जूझते रहे हैं और ड्वेन प्रिटोरियस भी सामान्य दिख रहे हैं. ड्वेन ब्रावो टीम के विश्वस्त रहे हैं, जिन्होंने विकेट चटकाए हैं और श्रीलंका के महीश तीक्ष्णा चोटिल दीपक चाहर और एडम मिल्ने की अनुपस्थिति में महत्वपूर्ण रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद:केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रोमेरियो शेफर्ड, मार्को यानसन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक और टी नटराजन.
चेन्नई सुपर किंग्स:महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) रवींद्र जडेजा, मोइन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे , ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्ष्णा, राजवर्धन हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, सुब्रंशु सेनापति, के भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह और मुकेश चौधरी.