मुंबई:आईपीएल 2022 के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत जारी है. चेन्नई और हैदराबाद की टीमें अब तक इस सीजन में अपनी जीत का खाता नहीं खोल सकी हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.
बता दें कि चेन्नई की टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आखिरी में है. आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई ने तीन मैच खेले, जिनमें सभी में हार का सामना करना पड़ा. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में दो मैच खेले, जहां टीम को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा. आज के मैच में किसी एक टीम का खाता खुल जाएगा.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: तेवतिया ने कहा- मैं छक्के मारने से पहले कुछ नहीं सोच रहा था
बताते चलें, आईपीएल में चेन्नई और हैदराबाद की टीमों के बीच अब तक 16 मैचों में भिड़ंत हुई है. इन 16 मैचों में से चेन्नई ने 12 में जीत हासिल की है. जबकि हैदराबाद ने सिर्फ चार मैचों में जीत हासिल की है. इस लिहाज से चेन्नई का पलड़ा भारी दिखता है, लेकिन इस सीजन में अब तक चेन्नई फ्लॉप रही है और हैदराबाद के पास जीत का मौका है. हालांकि, हैदराबाद की इस वक्त अच्छी लय में नहीं है. इसलिए दोनों टीमों के बीच जीत के लिए रोमांचक जंंग देखने को मिल सकती है.