अहमदाबाद:IPL 2022 के फाइनल मुकाबले से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भव्य क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ. खिताबी मुकाबला आज रात 8 बजे से शुरू होगा. वहीं, क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत हुई थी, शाम 6.25 मिनट से. यह आयोजन करीब 45 मिनट तक चला और 7.30 बजे मैच का टॉस हुआ. इस सेरेमनी में एआर रहमान, मोहित चौहान और नीति मोहन ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. वहीं, रणवीर सिंह ने अपने एनर्जेटिक और जोशीले परफॉर्मेंस से स्टेडियम में धूम मचाई.
आईपीएल ने सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान आईपीएल ने सबसे बड़ी जर्सी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. समापन समारोह से पहले पूरे स्टेडियम में जर्सी प्रदर्शित किया गया. जर्सी में आईपीएल की सभी 10 टीमों का लोगो बना है. समापन समारोह शुरू होने से पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने गिनीज रिकॉर्ड रिसीव किया.