दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022, RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला किया - ipl today Match

आईपीएल 2022 का आज 49वां मुकाबला खेला जा रहा है. पुणे के एमसीए स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

Chennai Super Kings opt to bowl  IPL 2022  Chennai Super Kings  चेन्नई सुपर किंग्स  इंडियन प्रीमियर लीग 2022  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  Toss News  ipl 2022 Toss  ipl today Match  Sports News
Chennai Super Kings opt to bowl

By

Published : May 4, 2022, 7:12 PM IST

मुंबई:आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत जारी है. चेन्नई की टीम धोनी की कप्तानी में एक बार फिर जीत की पटरी पर लौट आई है. चेन्नई को अब तक खेले नौ मैच में से तीन में जीत मिली है, जबकि 6 में हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी के खिलाफ चेन्नई की कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. एक बदलाव के साथ चेन्नई ने मोईन अली की टीम में शामिल किया है.

कप्तानी में बदलाव के बाद जीत की पटरी पर चेन्नई की टीम वापस लौट आई है. प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए चेन्नई को पांच में से पांच में जीत हासिल करनी पड़ेगी. वहीं आरसीबी की टीम 10 मैच में पांच जीत और 5 हार के साथ काबिज है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे बाकी बचे चार में से तीन मैच जीतने होंगे.

बता दें कि पुणे के एमसीएस स्टेडियम में पिच में ओस की भूमिका बेहद कम रही है. मैच के दौरान तापमान 32 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. बारिश होने की संभावना बेहद कम है. पुणे की पिच पर जमकर रन बनते है ऐसे में एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें:IPL Points Table: टेबल टॉपर गुजरात को हराकर पंजाब ने जिंदा रखी प्लेऑफ की उम्मीद

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुल 29 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 20 मैच में चेन्नई ने जीत हासिल की है. जबकि आरसीबी केवल 9 मैच जीत सकी. दोनों के बीच खेले गए एक मैच का परिणाम नहीं निकला.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स:रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोईन अली, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्षणा, सिमरजीत सिंह और मुकेश चौधरी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:फॉफ डु प्लेसी (कप्तान),विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद,महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर),वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड.

ABOUT THE AUTHOR

...view details